• Mon. Jan 19th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने पीएमश्री स्कूल बरमकेला का किया औचक निरीक्षण

Bychattisgarhmint.com

Jan 18, 2026

पीएमश्री स्कूल के निर्माण कार्य का अवलोकन कर कलेक्टर ने गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए

कलेक्टर ने छात्रों को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए दिया मार्गदर्शन

 विद्यार्थियों से सवाल पूछकर कलेक्टर ने पढ़ाई का किया मूल्यांकन

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 जनवरी 2026/ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने बरमकेला के पीएमश्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने पीएमश्री में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया और गुणवत्ता के साथ निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया।  

कलेक्टर ने विद्यालय के कक्षाओं में अध्ययनरत 10वी 12वी के विद्यार्थियों से रूबरू हुए एवं बोर्ड परीक्षा में भय एवं तनाव मुक्त होकर कैसे प्रश्न पत्र को हल करें। इसके लिए उन्होंने मार्गदर्शन दिया एवं सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को अभ्यास कापी में बार बार लिख कर अभ्यास करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान डॉ संजय ने  12वी के विद्यार्थियों को अर्धवार्षिक परीक्षा में पूछे गए  प्रश्नों के उत्तर को साझा करने को कहा। इसके साथ ही शिक्षकों को शत प्रतिशत रिजल्ट हेतु सख्त निर्देश दिया। इस अवसर पर नरेश कुमार चौहान डीएमसी,  अजय पटेल सीईओ जनपद बरमकेला, कोमल साहू तहसीलदार, मोहन लाल साहू नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *