• Thu. Oct 16th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत तय समय सीमा में कार्य को पूर्ण करें , कलेक्टर डा.संजय कन्नौजे

Bychattisgarhmint.com

Oct 15, 2025


कलेक्टर ने लापरवाह ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए

सभी नागरिकों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ दिलाने के निर्देश

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 अक्टूबर 2025/कलेक्टर डाॅ. संजय कन्नौजे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त पत्रों के निराकरण, राज्योत्सव, कलेक्टर ने आयुष्मान, पीएम आवास, नवीन कलेक्टोरेट व जिला अस्पताल निर्माण, तम्बाकू उत्पाद और नियंत्रण, सांसद खेल महोत्सव, लाइवलीहुड काॅलेज, अपार आईडी, जाति प्रमाण पत्र, आधार अपडेट के कार्यों की समीक्षा किया। इस अवसर पर जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 3 दिन में मल्दा के जर्जर स्कूल को गिराने के अल्टीमेटम दिए। इसी प्रकार पीएमश्री स्कूलों के निर्माण कार्य और मल्दा-ब में पानी टंकी के निर्माण शुरू नहीं करने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने कलेक्टर ने सेजेस नोडल अधिकारी नरेश चैहान और पीएचई ईई रमाशंकर कश्यप को निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को जिले के सभी आश्रम छात्रावास में बालिकाओं के स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए। सभी पात्र किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि और वन अधिकार पत्र प्रदान करें। अपात्र किसानों के साथ संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। शेष 2011 किसानों का एग्रीस्टेक पंजीयन कराएं। धान खरीदी के समय कोई किसान पंजीयन से वंचित नहीं हो, इसका दायित्व राजस्व और कृषि विभाग का है। 

कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारीगण लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत किसी कार्य के लिए तय समय सीमा में कार्य को पूर्ण करें। अपने कार्यालय के सूचना पटल में लोक सेवा गारंटी से जुड़े अधिकारी, अपीलीय अधिकारी और कर्मचारियों के नाम, पदनाम, कक्ष क्रमांक आदि का उल्लेख की जानकारी चस्पा करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के हितग्राही का आधार और मोबाइल नंबर के ई-केवायसी करें ताकि विभिन्न प्रकार से फर्जी हितग्राहियों से शासन की राशि का बचाव किया जा सके।

पीएम सूर्य घर के नोडल विद्युत, पंजीकृत कंपनी और बैंक अपने क्षेत्र के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, सरपंच, आयकर दाता, व्यापारी, पेशेवर व्यक्ति और संस्था, अधिकारी कर्मचारी को हितग्राही बनाएं और उनके घर और संस्थानों में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का संयंत्र स्थापित कराएं। 

कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी कार्य सहित अन्य सभी कार्यों में राज्य शासन और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का पालन करें। सभी अधिकारियों को अपने विभागों के फील्ड दौरा करने के निर्देश दिए। जिले के स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति, लम्बे समय से शिक्षक की अनुपस्थिति, समय की पाबंदी का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ जनता के साथ अच्छा व्यवहार, सम्मान करते हुए अपने पदीय दायित्वों का अच्छी पालन करें और अपनी उपस्थिति का अहसास कराएं। जिले के 5 स्थानों में रेत का ठेका दिया जाएगा। सभी निर्माण विभाग राॅयल्टी खनिज शाखा में जमा कराएं।

उद्योग विभाग के महाप्रबंधक कमल ध्रुव ने जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम का पालन करते हुए जेम पोर्टल का उपयोग फर्नीचर एवं अन्य वस्तुओं के क्रय करते समय करें। साथ ही वस्तुओं की खरीदी के समय मार्केट में उसी वस्तु का क्या रेट है उसका तुलना भी करें। ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई वस्तु मार्केट में कम दाम पर है और जेम पोर्टल में अधिक दाम पर खरीदी किया गया हो। 

डाॅ. कन्नौजे ने कहा कि अपार आईडी के शिविर के लिए डीईओ सभी प्राचार्यों के साथ बैठक करें और किस दिन किस स्कूल पर शिविर होगा। कितने शेष हैं। इन सभी की जानकारी लेकर संबंधितों को शिविर के दिन उपस्थित होने के लिए बुलाना सुनिश्चित करें और शत् प्रतिशत बच्चों का अपार आईडी बनवाएं, जिसमें बच्चों के सभी दस्तावेज डिजिटल लाॅक में सुरक्षित रहेंगे। 

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित रजत जयंती महोत्सव में कलेक्टर ने जिला स्तर के 3 दिवसीय कार्यक्रम में सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अपने खुशी का प्रदर्शन नृत्य, गीत, नाटक के माध्यम से प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। इसी प्रकार इच्छुक कलाकार और दल भी अपना प्रदर्शन निःशुल्क कर सकते हैं। सभी अधिकारीगण अपने कार्यालय को 3 दिनों तक रौशनी का प्रबंध कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *