कलेक्टर ने सीएमओ और सीईओ को पीएम सूर्य घर योजना के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने दोनों एसडीएम को पीडीएस दुकानों एवं सहकारी समिति का नियमित बैठक और निरीक्षण करने के निर्देश दिए
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 नवंबर 2025/ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में प्राप्त सभी विभागों के कार्यों का समीक्षा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायत पीजीएन व पीजी पोर्टल से प्राप्त आवेदनों के निराकरण समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्युत अधिकारी, सभी जनपद सीईओ और सीएमओ को अपने क्षेत्र में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शिविर लगाकर लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने श्रम विभाग की अनेक योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि श्रमिक वर्ग को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी निर्माण एजेंसियों एवं असंगठित कामगारों का श्रम पंजीयन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के दोनों एसडीएम को पीडीएस दुकानों एवं सहकारी समिति का नियमित बैठक और निरीक्षण करने के निर्देश दिए, जिससे धान खरीदी की अद्यतन रिपोर्ट और पीडीएस दुकानों में बरदानों की स्थिति से हमेशा अपडेट रहें।
कलेक्टर ने धरती आबा अंतर्गत जिले के 17 गांवों से संबंधित सभी शेष आवेदनों पर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बद्रीश सुखदेवे को निर्देश दिए कि उन सभी विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर वे कार्य को पूरा करें। ईऑफिस कार्य के तकनीकी ज्ञान का प्रशिक्षण अधिकारियों कर्मचारियों के लिए 6 नवंबर को जिला पंचायत कार्यालय में निर्धारित है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो ई ऑफिस का कार्य नहीं कर पा रहे हैं वे प्रशिक्षण लें और सुगमता से कार्य करें। कलेक्टर ने 11 नवंबर को निर्धारित सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी। उन्होंने हरदी सारंगढ़ दानसरा सड़क निर्माण और मरम्मत के कार्य में विद्युत खंभे के शिफ्टिंग की प्रगति के संबंध में जानकारी लेकर छूटे हुए स्थानों के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खराब सड़कों का मरम्मत कार्य करें।
कलेक्टर ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के कार्यों को गति और गुणवत्ता के साथ कार्य करने के लिए पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत सरिया क्षेत्र में बन रहे इंटक वेल, एमबी पानी टंकी के निर्माणाधीन कार्यों के अद्यतन रिपोर्ट लेकर कार्यों को पूर्ण करने सरिया सीएमओ मरकाम और ईई कश्यप को निर्देश दिए। कलेक्टर ने आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग से संबंधित कार्य के लिए अधिकारियों कर्मचारियों की सूची देने सभी सीएमओ सहित अन्य अधिकारी को निर्देश दिए।
धान खरीदी की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
आगामी 15 नवंबर से शुरू होने वाले धान खरीदी के संबंध में कृषि, सहकारिता, राजस्व, मार्कफेड और फूड अधिकारियों से जानकारी लेकर सभी व्यवस्थाओं जैसे समिति में बरदाना की उपलब्धता, छाया, पेयजल, शौचालय, को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आपदा और सड़क दुर्घटना केस में सहायता राशि प्रकरण का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने राजस्व और पुलिस अधिकारियों को जिले में घटित प्राकृतिक आपदा और अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना के मृतकों के परिजनों के लिए सहायता प्रदान करने वाले प्रकरणों का त्वरित कार्रवाई कर शीघ्र रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण में जितनी जल्दी हो सके परिजनों को लाभ दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
