• Thu. Apr 24th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

कलेक्टर श्री गोयल ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण के दिए निर्देश

Bychattisgarhmint.com

Mar 11, 2025

जनदर्शन में अपनी समस्याएं और मांगों को लेकर जिले भर से पहुंचे लोग
रायगढ़, 11 मार्च 2025/ कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित जनदर्शन में आज जिले भर के लोग अपनी शिकायत एवं मांगों के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के सामने अपनी समस्याएं रखी। जिस पर कलेक्टर श्री गोयल ने विभागीय अधिकारियों को आवेदनों का जांच कर प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 
        रायगढ़ बैकुंठपुर निवासी निर्मल कुमार मरार अपने इलाज के संबंध में आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि घर में सिर के बल गिरने से बेहोश होकर कोमा में चले गए थे। रायपुर में इलाज करवाने के पश्चात डॉक्टरों ने बताया कि जीवन पर्यंत दवा चलेगी। उन्होंने बताया कि वे गरीबी रेखा के अंतर्गत आते है एवं स्वास्थ्य खराब होने के कारण किसी प्रकार का कार्य नहीं कर पाते। जिसके कारण तत्कालीन कलेक्टर से अनुरोध करते पश्चात उन्हें सिविल सर्जन के माध्यम से मेडिकल सुविधा प्राप्त हो रही थी। उन्होंने दवा खरीदने में हो रही परेशानियों के मद्देनजर कलेक्टर श्री गोयल से शासन की योजना अंतर्गत पंजीयन कर नि:शुल्क इलाज प्रदान करने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री गोयल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्री निर्मल कुमार का तत्काल मौके पर समस्या का समाधान किया गया। 
          इसी प्रकार जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में कार्यरत चौकीदारों ने वेतन संबंधी समस्या को लेकर पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि अन्य जिले में कार्यरत चौकीदारों की अपेक्षा उन्हें कम वेतन प्राप्त होता है। उन्होंने आग्रह किया कि वेतन विसंगति दूर कर उनके सामान वेतन प्रदान किया जाए। जिस पर कलेक्टर श्री गोयल ने डीईओ को जांच कर आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए। लैलूंगा निवासी श्रीमती ममता महंत अपने वेतन भुगतान की मांग लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता के सेवानिवृत्त के पश्चात से जल संसाधन संभाग धरमजयगढ़ में निरंतर रूप से अस्थाई कर्मचारी के रूप में साफ -सफाई का कार्य कर रही है। 30 अप्रैल से 2024 से वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कलेक्टर श्री गोयल से लंबित वेतन भुगतान की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री गोयल ने संबंधित विभाग को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए। 
        तहसील पुसौर के ग्राम सूपा निवासी श्रीमती कांति पटेल शिकायत आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बेटियां पायोनियर पब्लिक स्कूल कोड़ातराई में अध्ययनरत है। आर्थिक स्थिति खराब होने से समय पर शुल्क जमा नहीं करने पर उनकी बेटियों को स्कूल से निकल दिया गया। उनकी बेटियां आगे की पढ़ाई करना चाहती लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा। उन्होंने स्कूल प्रबंधन के फीस जमा करने में असमर्थता जाहिर करते हुए स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिलवाने के आग्रह किया। कलेक्टर श्री गोयल ने डीईओ को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए। 
           तहसील पुसौर के ग्राम पुटकापुरी निवासी श्रीमती बसंती पटेल पीएम आवास के संबंध में आवेदन लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत आवास सूची में नाम आने के बाद भी प्रथम किस्त की राशि नहीं मिल पायी है। उन्होंने पीएम आवास की किस्त की राशि प्रदान करने का आग्रह किया। जिस पर कलेक्टर श्री गोयल ने जनपद सीईओ पुसौर को आवेदन की जांच कर निराकृत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार राशन, विद्युत, राजस्व, आवास, रोजगार सहित विभिन्न मांगो एवं शिकायतों को लेकर आज लोग पहुंचे थे। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है विभागों से संबंधित प्राप्त आवेदनों का जांच कर समय-सीमा में प्राथमिकता निराकृत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *