• Wed. Apr 30th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

ब्रेन लिपि में पढ़ वृद्धजन का किया सम्मान, कलेक्टर ने की सराहना

Bychattisgarhmint.com

Oct 1, 2024

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत के साथ ही देवकी महंत ने ब्रेन लिपि में वृद्ध जन के सम्मान, समाज में उसके अनुभव का महत्व एवं परिवार में बुजुर्ग की अहमियत पर लिखे अपने वक्तव्य को सुनाई। देवकी महंत, फनेश्वरी, पवन कुमारी राठिया, अल्फा कुजूर ये चारो बालिका नंदा सरकुलेशन संस्थान बरगांव में रहतीं है। कलेक्टर श्री गोयल ने उनसे परिचय प्राप्त कर, उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत सुंदर गीत की सराहना की। 
स्वास्थ्य जांच कर दवाइयों का किया गया वितरण
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य जांच हेतु स्टॉल लगाया गया था। इस दौरान हीमोग्लोबिन, ब्लड, शुगर, बीपी सहित सभी प्रकार के स्वास्थ्य जांच किए गए एवं बुजुर्गों को नि:शुल्क दवाइयां का भी वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *