• Sat. Aug 30th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

कांग्रेस वाले पीएम मोदी को चोर कहते हैं, लेकिन खुद चोर हैं , तेजप्रताप सिंह

Bychattisgarhmint.com

Aug 14, 2025

35 वर्षीय मिंटा देवी, जिन्हें चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में कथित रूप से 124 वर्ष का दिखाया गया है, के बारे में उनके ससुर तेज प्रताप सिंह कहते हैं,

“वो 35 साल की हैं, 124 साल की नहीं। ये हमारी गलती नहीं है। जिसने कार्ड बनाया है, उसी से गलती हुई है। उसे ही पता होगा कि क्या हुआ, कैसे हुआ और क्यों हुआ

प्रियंका गांधी द्वारा मिंटा देवी का नाम वाली टी-शर्ट पहनकर SIR (Special Investigation Report) को लेकर किए गए विरोध पर तेज प्रताप सिंह कहते हैं,

“उन्होंने बहुत गलत किया है। कांग्रेस वाले पीएम मोदी को चोर कहते हैं, लेकिन खुद चोर हैं उनका (मिंटा देवी का) कार्ड तो सुधर जाना चाहिए…”