प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
नगरीय तथा ग्रामीण स्तर पर बनाए गए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी
रायगढ़, 2 जून 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आगामी मानसून 2025 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी, राहत एवं आपदा शाखा श्रीमती रेखा चन्द्रा मोबा.नं.97528-06153 को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही नगरीय तथा ग्रामीण स्तर पर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए है।
ग्रामीण क्षेत्र हेतु बनाए गए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी
कार्यालय कलेक्टर, जिला-रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील रायगढ़ अंतर्गत तहसीलदार रायगढ़ श्री शिव कुमार डनसेना मोबा.नं.79877-12715 को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायगढ़ श्री राजेश कुमार साहू मोबा.नं.7879809941 को सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए है। इसी तरह पुसौर अंतर्गत तहसील पुसौर श्रीमती नेहा उपाध्याय मोबा.73893-60406 को नोडल अधिकारी एवं जनपद सीईओ पुसौर श्री अभिषेक बनर्जी मोबा.नं.7724005773 को सहायक नोडल, खरसिया अंतर्गत तहसीलदार खरसिया श्री लोमेश कुमार मिरी मोबा.नं.91094-73606 को नोडल अधिकारी एवं जनपद सीईओ खरसिया श्री पवन कुमार पटेल मोबा.नं 8770052419 को सहायक नोडल, घरघोड़ा अंतर्गत तहसीलदार घरघोड़ा श्री मनोज कुमार गुप्ता मोबा.नं.88398-36408 को नोडल अधिकारी तथा जनपद सीईओ घरघोड़ा श्री विनिय कुमार मोबा.नं.8817011779 को सहायक नोडल, तमनार अंतर्गत तहसीलदार तमनार श्रीमती ऋचा सिंह मोबा.नं.80857-44738 को नोडल एवं जनपद सीईओ तमनार श्री संजय कुमार चन्द्रा मोबा.नं.87704-51842 को सहायक नोडल, लैलूंगा एवं मुकडेगा अंतर्गत तहसीलदार लैलूंगा एवं अतिरिक्त प्रभार तहसील मुकडेगा श्री शिवम पाण्डेय मोबा.नं.87706-97391 को नोडल एवं जनपद सीईओ लैलूंगा श्री सनत नायक मोबा.नं.94076-01857 को सहायक नोडल, धरमजयगढ़ अंतर्गत तहसीलदार धरमजयगढ़ श्री हितेश कुमार साहू को नोडल अधिकारी, कापू अंतर्गत प्रभारी तहसीलदार श्री उज्जवल कुमार पाण्डेय मोबा.नं.8839723975 को नोडल अधिकारी एवं तहसील छाल अंतर्गत तहसीलदार छाल अनुराधा पटेल मोबा.नं.8770810450 को सहायक नोडल अधिकारी तथा धरमजयगढ़, कापू एवं छाल तहसील के लिए जनपद सीईओ धरमजयगढ़ श्री मदन लाल साहू को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगरीय क्षेत्र हेतु बनाए गए नोडल अधिकारी
नगर पालिक निगम रायगढ़ अंतर्गत आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय मोबा.नं.78985-11789 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी किरोड़ीमल नगर श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह मोबा.नं.88396-33803, नगर पंचायत पुसौर अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुसौर श्री एस.के.दुबे मोबा.नं.94064-25892, नगर पालिका परिषद खरसिया अंतर्गत नगर पालिका अधिकारी खरसिया श्री विक्रम भगत मोबा.नं.9479274016, नगर पंचायत घरघोड़ा अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी घरघोड़ा श्री निलेश केरकेट्टा मोबा.नं.7987079663, नगर पंचायत लैलूंगा अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी लैलूंगा श्रीमती पुष्पा खलखो मोबा.नं.9340833712 एवं नगर पंचायत धरमजयगढ़ अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी धरमजयगढ़ श्री भरतलाल साहू मोबा.नं.98279-73793 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
shiokambing2
Linetogel
Danatoto
Danatoto
Pasarantogel
Ziatogel
Koitoto
almanya medyum
online casinos in ontario
crypto trend prediction AI
secure AI trading bots
empowering ambitious women
JustLend DAO
miniincarcator Ilfov
Porn
oppatoto
bk8 alternatif
ufasnakes
Bk8
UFABET
Udintogel
consiliere psihologica Constanta
psiholog Pascani
indratogel
Totobet
Luxury777
interventie logopedica Constanta
Pokerace99