• Sat. Jan 17th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण की दी जानकारी

Bychattisgarhmint.com

Oct 31, 2025


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पर की चर्चा 
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी को 

रायगढ़, 31 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित हुई। मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.प्रियंका वर्मा ने निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.01.2026 के संदर्भ में कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जारी कार्यक्रम के तहत 3 नवम्बर तक मुद्रण/प्रशिक्षण कार्य, 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक घर-घर जाकर सत्यापन, 9 दिसम्बर को मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन, 8 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति दर्ज की जाएगी। इसके बाद 31 जनवरी 2026 तक सुनवाई और सत्यापन तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
           उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में नवीन मतदान केन्द्र बनने के पश्चात जिले में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 1153 है। जिसमें 15-लैलूंगा में 293, 16-रायगढ़ में 262, 18-खरसिया में 299 एवं 19-धरमजयगढ़ में 299 मतदान केन्द्र शामिल है। उपरोक्त में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ सरिया तहसील के 64 मतदान केन्द्र शामिल नहीं है। सरिया तहसील में पूर्व में 59 मतदान केन्द थे, 05 नवीन मतदान केन्द्र बनने के पश्चात 64 मतदान केन्द्र है। 
         रायगढ़ जिले में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या 865715 है। जिसमें पुरूष-426897, महिला-438793 एवं तृतीय लिंग की संख्या 25 है। विधानसभावार पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में 15-लैलूंगा में कुल मतदाता 209961 है, जिसमें पुरूष-103644, महिला-106315 एवं तृतीय लिंग-2 है। इसी तरह 16-रायगढ़ में कुल मतदाता 218145 है, जिसमें पुरूष-108354, महिला-109775 एवं तृतीय लिंग-16 है। 18-खरसिया में कुल मतदाता 220029 है, जिसमें पुरूष-109278, महिला-110747 एवं तृतीय लिंग-4 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में कुल मतदाता 217580 है, जिसमें पुरूष-105621, महिला-111956 एवं तृतीय लिंग-3 है।
        रायगढ़ जिले में आयुवार मतदाताओं की कुल संख्या 865715 है। जिसमें 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग में 25753 मतदाता है। इसी तरह 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग में 210557, 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग में 261183, 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग में 175135, 50 से 59 वर्ष आयु वर्ग में 130034, 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग में 72593, 70 से 79 वर्ष आयु वर्ग में 31493, 80 से 89 वर्ष आयु वर्ग में 6850, 90 से 99 वर्ष आयु वर्ग में 1048 एवं 100 प्लस आयु वर्ग में 23 मतदाता संख्या है। उपरोक्त में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़सरिया तहसील के कुल 48954 मतदाता शामिल नहीं है। 
            रायगढ़ जिले में मतदाता सत्यापन कार्य हेतु मतदान केन्द्रों में बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर उपस्थित रहेंगे। आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक मतदाताओं को एन्यूमरेशन फार्म भराया जाना है। वर्तमान में मतदाताओं की सुविधा हेतु कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है। जिसका हेल्पलाईन नंबर 1950 है। आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं की सुविधा हेतु जिला एवं तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क एवं आईटी डेस्क स्थापित किया गया है। हेल्प डेस्क जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 19 में बनाया गया है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए गए है। सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक मतदान केन्द्र में बीएलओ के सहयोग हेतु वॉलिटियर्स की नियुक्ति ईआरओ द्वारा की गई है। वालिटियर्स अपने बूथ लेवल अधिकारी को एन्यूमरेशन फार्म के विवरण एवं मतदाताओं की पहचान एवं शेष बचे हुए एन्यूमरेशन फार्म को वापस प्राप्त करने में सहयोग करेंगे। वॉलिटियर्स किसान मित्र, हेल्थ वर्कर (मितानिन), पंचायत सचिव, एनसीसी, एनएसएस, आजीविका दीदी इत्यादि को बनाया गया है। 
इस अवसर पर श्री पवन शर्मा, श्री ललित यादव, श्री गोपाल बापोड़िया, श्री इंनोसेंट कुजूर, श्री प्रिंकल दास, श्री मनीष पाण्डेय एवं श्री समय लाल यादव उपस्थित रहे।

3 thoughts on “उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण की दी जानकारी”
  1. Hi,

    Get featured on international media outlets!

    I can help you publish your article published on Yahoo Finance, AP News, Business Insider, and Digital Journal through AccessNewswire.

    This is perfect for product launches, brand promotions, business updates, or sharing your expertise.

    If you’re interested, just reply to this email, and I’ll send you all the details.

    Thanks & Regards,
    Komal Patil
    Experienced PR & Guest Posting Expert
    LinkedIn: https://www.linkedin.com/in/komalmpatil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *