• Fri. Dec 13th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

ग्रामीण अंचल से शहरी क्षेत्र तक चल रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा

Bychattisgarhmint.com

Jan 7, 2024

डिजिटल रथ के माध्यम से जन सामान्य को दी जा रही शासकीय योजनाओं की जानकारी, मौके पर किया जा रहा लाभान्वित
रायगढ़ नगर निगम ऑडिटोरियम एवं नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

रायगढ़, 7 जनवरी 2024/ जिले के दुरस्थ ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी क्षेत्र तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी डिजीटल रथ के माध्यम से प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही लोगों को मौके पर विभागीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की डिजीटल रथ आज धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-क्रीन्ध्रा एवं चाल्हा, घरघोड़ा के बटुराकछार एवं कमतरा, खरसिया के बड़े किरीतमाल एवं फरकानारा, लैलूंगा के दियागढ़, गंजपुर एवं भकुर्रा, पुसौर के तडोला एवं आमापाली, रायगढ़ के कांशीचुआ एवं डूमरपाली तथा विकासखण्ड तमनार के उत्तर रेगांव एवं सलिहाभांठा पहुंची। जिसके साथ ही जिले में अब तक 212 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन हो चुका है। शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि, किसान क्रेडिट कार्ड, जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना जैसे विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन सामान्य क ो दी गई। इसके साथ ही लोगों ने विभागीय स्टॉल में योजनाओं के लाभ लेने आवेदन भी भरें। इस दौरान शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी, मेरी जुबानी के माध्यम से अपने अनुभव साझा कर अन्य लोगों को योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
इसी क्रम में आज शहर के नगर निगम क्षेत्र रायगढ़ के नगर निगम ऑडिटोरियम एवं नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में विकसित भारत यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में डिजीटल वैन के माध्यम से लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को सुना एवं विकसित भारत बनाने योगदान देने लोगों ने संकल्प भी लिया। आयोजित शिविर में पीएम मोर जमीन मोर मकान, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पीएम उज्जवला, पीएम मुद्रा, पीएम विश्वकर्मा,प्रधानमंत्री स्व निधि योजनाओं जैसे विभिन्न योजनाओं के स्टॉल के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया। मौके पर हितग्राहियों को विभागीय योजना से लाभान्वित भी किया गया। ऑडिटोरियम में आयोजित शिविर में 3 हजार से अधिक लोगों ने पहुंचकर विभिन्न योजनाओं के फार्म लेकर दस्तावेज सहित जमा किए। शिविर में लगे सेल्फी प्वाइंट पर सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढकर सेल्फी लिये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष निगम श्रीमती पूनम सोलंकी, श्री सुभाष पाण्डेय, श्री शेख सलीम नियारिया, श्री मुक्तिनाथ बबुआ, पार्षद श्री पंकज कंकरवाल, श्री कौशलेश मिश्रा, श्री महेश शुक्ला, श्री शिनु राव, श्री ज्ञानू मोदी, श्री शाखा यादव, श्री विकास ठेठवार, निगम आयुक्त श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, पूजा चौबे, श्री दक्ष यादव, सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहेे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कल होंगे यहां शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा का डिजीटल रथ कल 8 जनवरी को जिले के इन गांवों में पहुंचेगी। जहां शिविर के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाएगी। इनमें धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-मिरीगुड़ा एवं लक्ष्मीपुर, घरघोड़ा के बहिरकेला एवं कंचनपुर, खरसिया के चपले एवं सोंडका, लैलूंगा के मुकड़ेगा एवं बैस्कीमुडा, पुसौर के औरदा एवं बेलपाली, रायगढ़ के लेबडा एवं पंझर तथा विकासखण्ड तमनार के बिजना एवं आमगांव शामिल है। इसी प्रकार रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शासकीय पीडी कॉलेज में विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *