• Sat. Jan 17th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

सड़क पर दिखने लगा कलेक्टर एसपी के निर्देश का असर

Bychattisgarhmint.com

Nov 8, 2025



सारंगढ़ के सड़क में सुगम यातायात के बाधा को मुक्त कराने की मुहीम 

सयुंक्त अधिकारी की टीम ने व्यापारियों को दी समझाइश

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 नवंबर 2025/ कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिका सारंगढ़ डॉ संजय कन्नौजे और पुलिस अधीक्षक आन्जनेय वार्ष्णेय द्वारा सड़क सुरक्षा की बैठक में दिए निर्देश का असर सड़क पर दिखने लगा है। सयुंक्त अधिकारी की टीम ने व्यापारियों को सड़क पर सामान नहीं रखने की समझाइश दी।

राजस्व विभाग नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल , पुलिस निरीक्षक चंद्रा, नगरपालिका उप अभियंता उत्तम कंवर और यातायात विभाग एक साथ सारंगढ़ के सड़क पर उतर कर सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। इस संयुक्त अभियान के तहत नाली के ऊपर रखे गए सामान और अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। नगरपालिका द्वारा दुकानदारों को सूचित की जा रही है कि – वह नाली के ऊपर सड़क के किनारे रखे सामान , मोटरसाइकिल , वाहनों को हटाकर सड़क को खाली करें ताकि – सड़के चौड़ी दिखे और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।

 नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल ने जानकारी दी कि – निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाने पर संबंधित पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन का मानना है कि – सड़क चौड़ीकरण से यातायात व्यवस्था में और आम जनता को आवागमन में सुविधा होगी।

One thought on “सड़क पर दिखने लगा कलेक्टर एसपी के निर्देश का असर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *