Site icon chattisgarhmint.com

मिशन वात्सल्य संविदा भर्ती में पात्र अभ्यर्थी 13 नवंबर को देंगे कौशल परीक्षा

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 11 नवंबर 2025/ महिला एवं बाल विकास विभाग के मिशन वात्सल्य अंतर्गत बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति में रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु 23 जून 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों पर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा परीक्षण कर पात्र, अपात्र सूची प्रकाशन कर 16 सितंबर 2025 को दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त दावा आपत्ति का जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा निराकरण उपरांत पात्र, अपात्र सूची का प्रकाशन किया गया है।

 पात्र सूची में शामिल अभ्यर्थी कौशल परीक्षा में शामिल होंगे। जिला बाल संरक्षण इकाई के डाटा एनालिस्ट एक पद, बाल कल्याण समिति सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर एक पद, किशोर न्याय बोर्ड सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर एक पद के लिए
 अभ्यर्थियों के मेरिट सूची में प्राप्तांको के वरीयता के आधार पर 1.5 में कौशल परीक्षा हेतु 13 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगढ़ खेलभाटा मैदान में अवसर दिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।

Exit mobile version