समाज कल्याण विभाग की तीन दिवसीय कार्यशाला
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 04 जनवरी 2025/ समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुगम्यता एवं स्वावलंबन पर आधारित अभियान “हम होंगे कामयाब” का संचालन किया जा रहा है। अभियान के अंर्तगत शुक्रवार को दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं कौशल विकास आधारित तीन दिवस तक चलने वाले प्रशिक्षण वर्कशॉप का शुभारंभ जनपद सारंगढ़ के ग्राम पंचायत बरदुला में किया गया। स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया। इसके बाद सभी उपस्थित दिव्यांगजनों का परिचय कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद पंचायत सारंगढ़ के 10 ग्राम पंचायतों के लगभग 18 दिव्यांगजन मोटर वाइंडिंग और इलेक्ट्रिक उपकरणों के मरम्मत का कौशल विकास संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा संचालित “हम होंगे कामयाब” अभियान के अंर्तगत प्रथम चरण में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं कौशल उन्नयन के लिए मोटर वाइंडिंग, सबमर्सिबल पंप रिपेयरिंग, कूलर पंखा रिपेयरिंग सहित अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरणों के सुधार संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षक के रूप में ग्राम उच्चभिट्ठी निवासी दिव्यांग लेखराम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
तीन दिवस तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागी दिव्यांगजन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्थानीय बाजार की मांग के अनुसार स्वयं को तैयार करके स्वनियोजित हो सकेंगे। विदित हो कि समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग जनों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने, सम्मानपूर्वक जीविका निर्वाह सहित बाधारहित जीवन स्तर की सुनिश्चितता के लिए संकल्पित होकर ऐसे नवाचारी अभियानों का संचालन कर रहा है
ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम से दिव्यांगजनों में निहित कौशल प्रतिभाओं का न सिर्फ विकास होगा बल्कि उनके हुनर की कदर भी बढ़ेगी और वे आत्मनिर्भर होकर अन्य दिव्यांगजनों को प्रेरित करेंगे।
जिले में पहली बार आयोजित हो रहे इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनों का उत्साह देखने ही बन रहा हैं। समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ के उप संचालक विनय तिवारी के निर्देशन में संचालित किए जा रहे नवाचारी अभियान “हम होंगे कामयाब” के माध्यम से जरूरतमंद दिव्यांगजनों के जीवन स्तर को संवारने के इस प्रयास की जन प्रतिनिधियों सहित ग्रामवासियों ने सराहना की है।
Luxury333
Pokerace99
Danatoto
shiokambing2
Pasarantogel
Ziatogel
medyumlar
Koitoto
best paying online casino
top crypto trading bots review
backtesting crypto strategies AI
how does AI crypto trading work
barcatoto