प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए 10 वीं पास युवती एवं महिलाएं कर सकती है आवेदन
भारतीय स्टेट बैंक गामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान टी.वी. टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में करा सकते है पंजीयन
रायगढ़, 21 अप्रैल 2025/ भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, रायगढ़ में कम्प्यूटराईज्ड अकाउंटिंग (सहायक बुक कीपर) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 28 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इस प्रशिक्षण के लिये रायगढ़ एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवती एवं महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाना हैं।
प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं कम से कम 10 वीं पास होना अनिवार्य हैं। प्रशिक्षाणार्थी अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड,बैंक पासबुक एवं 05 रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो लेकर भारतीय स्टेट बैंक गामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान टी.वी. टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी एवं पंजीयन के लिये मोबाइल नंबर 7974942078, 7999984982, 9303060375, 9131360303 में संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना, खाना एवं सीखना पूर्णत: नि:शुल्क हैं। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये 35-35 सीट निर्धारित हैं। विशेष रोजगार गारंटी के तहत् एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन कार्य किया हैं, तो उसे रोजगार गारंटी के तहत् प्रति दिवस 243 की दर से भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।
Pokerace99
Linetogel
Pokerace99
Danatoto
Danatoto
Ziatogel
Anyswap
medyum
sell USDT for Euro in France
Koitoto
ontario online casinos
AI for crypto price prediction
neural network crypto prediction
neural network crypto prediction