आकर्षण का बना केंद्र शहर
रायगढ़। शहर के जहां पर भी गार्बेज प्वाइंट (कचरा डंप स्थल) है, उसे नए प्रयोग के तहत विभिन्न कला आकृतियों से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय के मार्गदर्शन में सौंदर्यीकरण के नित नए कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। अम्बेडकर चौक और टीवी टॉवर रोड स्थित शिव मंदिर के पास लोगों के द्वारा प्रतिदिवस कचरा फेंका जाता था, जिससे वहां की सुंदरता व मुख्य मार्ग होने के कारण बहुत ही खराब हो गया था। गंदगी आंखों को चुभती थी और आने जाने वालों के मन में सफाई नहीं होना या गंदगी शहर की धारणाएं बनती थी। इसलिए यहां की सफाई कर वहाँ कबाड़ से बॉस बल्ली,पानी की बोतल,सीमेंट बैठने की बैंच रख कर शिव मंदिर के पास गाँव की बाड़ी की थीम व अम्बेडकर चौक पर स्वच्छ रायगढ़ लिखकर बेंच रखकर बैठक व्यवस्था बनाया गया है। इस कार्य को निगम के सफाई दरोगा संजय यादव ने अंजाम दिया, जिसकी आयुक्त श्री क्षत्रिय द्वारा प्रशंसा की गई। आयुक्त श्री क्षत्रिय ने कहा कि शहर के ऐसे ही कचरा डंप साइट को चिन्हांकित किया गया, जहां पर विभिन्न थीम और कला आकृतियों पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम कार्यालय को भी व्यवस्थित और एक नया रूप देने का कार्य भी जारी है, जल्द ही निगम क्षेत्र के वासियों को सुगमता से सुविधा और साज सज्जा से परिपूर्ण निगम कार्यालय देखने को मिलेगा।
कचरा डंप स्थल का हो रहा है विभिन्न कला आकृतियों से सौंदर्यीकरण

Such a beautifully expressed and insightful article.
Your point of view is so refreshing.