निर्वाचन व्यय के संबंध में दी जानकारी

रायगढ़, 31 अक्टूबर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्रीमती रूपांजलि कार्तिक, आईएएस श्री सी.एन.लोंगफाई, आईएएस श्री ससीम कुमार बरई व व्यय प्रेक्षक द्वय श्री ओमप्रकाश व श्री पी.सुगेन्द्रन ने आज संयुक्त रूप से निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल भी बैठक में सम्मिलित हुए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव एवं अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय भी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोयल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा के प्रत्याशियों के व्यय हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय सीमा निर्धारण किया गया हैं। उन्होंने व्यय लेखा मैंटेन करने के साथ लेखांकन टीम के पास संधारित करवाना आवश्यक है। इसके साथ उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के व्यय निगरानी के लिए वीएसटी द्वारा वीडियोग्राफी करायी जाएगी। जिसका अवलोकन कर व्यय का संधारण किया जाएगा। इसके साथ ही पेयजल, दरी, फैन, पंडाल जैसे विभिन्न सामग्रियों के साथ वाहन, नाचा दल, आदि के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दर का निर्धारित किया गया हैं। प्रचार सामग्री वाहन के संबंध में बताया कि अनुमति लेकर कार्य करें, इसके साथ ही बैनर में मुद्रक एवं प्रति अनिवार्य रूप से अंकित किया आवश्यक हैं। इसके साथ ही खर्च में अंतर पाए जाने पर आप अपील कर सकते हैं। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि प्रत्याशियों के विज्ञापन व्यय के लिए एमसीएमसी गठित की गई हैं। जिसमें मीडिया मॉनिटरिंग की जा रही हैं, मीडिया में विज्ञापन की दर निर्धारित होने के साथ ही इस बार सोशल मीडिया का दर भी निर्धारित किया गया हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सभी आचार संहिता का पालन करेंगे एवं प्राप्त नोटिस का निर्धारित समय अवधि में जवाब देना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Sell My House Fast In Tampa, FL
Linetogel
Luxury333
Pokerace99
Danatoto
Danatoto
Ziatogel
Anyswap
exchange Tether in Paris
almanya medyum
Koitoto
online casino ontario
AI for crypto tax reporting
crypto arbitrage software