आडिटोरियम में हुआ स्वच्छता ही सेवा सम्मान समारोह
रायगढ़। 15 सितंबर से अक्टूबर 2 तक चले स्वच्छता ही सेवा क्लीनेस ड्राइव का मंगलवार को सम्मान समारोह के साथ समापन हुआ। इस दौरान शहर को स्वच्छ रखने के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वच्छता दीदियों, सफाईकर्मी, एसएलआरएम सुपरवाइजर्स एवं सफाई दरोगा का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।शासन के निर्देश पर 15 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा गार्बेज फ्री सिटी क्लीनेस ड्राइव का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान, पौधरोपण, रैली, वार्ड भ्रमण सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर शहरवासियों को शहर को स्वच्छ रखने, सूखा और गीला कचरा रखने के लिए दो डस्टबीन का उपयोग और अलग-अलग रूप में कचरे को देने, घरों से निकलने वाले कचरे को कहीं पर नहीं फेंकने उसे डस्टबीन में रखने और कचरे को निगम के स्वच्छता वाहन या रिक्शा दीदियों को ही देने की अपील करते हुए लोगों को जागरूक किया गया। मंगलवार को पंजरीप्लांट स्थित आडिटोरियम में महापौर श्रीमती जानकी काट्जू व एमआईसी सदस्य श्री शेख सलीम नियारिया की उपस्थिति में सम्मान समारोह के साथ क्लीनेस ड्राइव का समापन हुआ। मेयर श्रीमती काट्जू ने सभी स्वच्छता दीदियों के कार्यों की सराहना करते हुए कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की बात कही। इसी तरह श्री शेख सलीम नियारिया ने सभी स्वच्छता दीदियों के कार्यों के महत्व की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि हर रोज पूरे शहर को स्वच्छता दीदियों की आवश्यकता पड़ती है, क्योंकि उनके द्वारा ही घरों से निकलने वाले कचरे को लिया जाता है और हमारा शहर स्वच्छ और स्वस्थ्य रहता है। इस दौरान उन्होंने किसी की बातों पर आकर हड़ताल नहीं करने और किसी भी तरह की समस्या होने पर निगम प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखने की अपील की। कार्यक्रम में शहर को स्वच्छ रखने के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वच्छता दीदियों, सफाईकर्मी, एसएलआरएम सुपरवाइजर्स एवं सफाई दरोगा आदि 100 से ज्यादा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन प्रेरक श्री प्रहलाद तिवारी, श्री विकास पटेल, श्री अजय कर्ष सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।————-निगम प्रशासन ने किया धन्यवाद ज्ञापितमहापौर श्रीमती जानकी काट्जू, निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के आह्वान पर वार्ड भ्रमण और रैली, पौधरोपण सहित सभी कार्यक्रम में रोटरी क्लब, लायंस क्लब, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, आरएसएस, चेंबर ऑफ कामर्स एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निगम प्रशासन ने शहर के सभी संगठनों से निगम के अभियान और शहर को स्वच्छ रखन,े इसी तरह सहयोग करने की अपील करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।————–इनका हुआ सम्मानसम्मान समारोह में स्वच्छता दीदी एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर सुश्री जयश्री साहू, श्रीमती राखी महंत, श्रीमती किरण निषाद, श्रीमती रीना बसंत, श्रीमती प्रियंका साहू, सुश्री चंचला बरेठ, सुश्री निलीमा यादव, सुश्री पूनम सिदार, सुश्री उजमा परविन, श्रीमती प्रतिमा बरवा, श्रीमती संतोषी साहू, श्रीमती राजकुमार मिलन, श्रीमती कुंतिला चौहान, सुश्री अंतिका कुजूर, स्वच्छता दीदी श्रीमती किरण नायडू, श्रीमती गंगा उरांव, श्रीमती राधिका सारथी, श्रीमती अर्चना भारद्वाज, श्रीमती जगरानी तिग्गा, श्रीमती रजनी खुर्शेल, श्रीमती दुर्गा जोगी, श्रीमती रजनी रात्रे, श्रीमती दुरपती साहू, श्रीमती बुधियारिन एक्का, श्रीमती राधा भगत, कहरो कुजूर सहित 24 स्वच्छता दीदी, सफाई दरोगा श्रीमती कविता बेहरा, श्री अरविंद द्विवेदी, श्री रामरतन पटेल, श्री कमलेश मिश्रा, श्री अरूण यादव, श्री राकेश मिश्रा, श्री संजय यादव, श्री रामनारायण तिवारी, धर्मेंद्र पाण्डेय, प्रमोद साहू, श्री किशन नामदेव, सफाई कामगार श्रीमती रामबाई बेहरा, श्री प्रदीप सांडे, श्री घुरूआ बंधन, श्री जयदेव कलेत आदि 100 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।