सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 अक्टूबर 2025/धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कॉलेज के पास कोसीर रोड सारंगढ़ के वन अधिकार प्रकोष्ठ में जिला परियोजना समन्वयक और एमआईएस सहायक पद के लिए पात्र और अपात्र सूची के दावा आपत्ति के निराकरण किया जाकर अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है। इन दोनों पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सारंगढ़ के खेलभाटा मैदान के पास स्थित प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास 1 में निर्धारित है। इस संबंध में जानकारी वेबसाइट सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।