• Tue. Oct 14th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को 8 अक्टूबर तक ई-केवायसी कराना अनिवार्य

Bychattisgarhmint.com

Sep 28, 2025

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 सितंबर 2025/छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा योजना अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों को ई-केवायसी कराने के निर्देश दिये गये हैं।ई-केवायसी के पूर्ण करने के लिए राज्य द्वारा 08 अक्टूबर 2025 तक का समय दिया गया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में महतारी वंदन योजना से 1.89 लाख महिला वर्तमान में लाभान्वित हो रही हैं। जिन महिला हितग्राहियों द्वारा खाद्य विभाग में राशन के लिए अपनी ई-केवायसी करा ली गई है। उनके अलावा अन्य सभी महिला हितग्राहियों द्वारा महतारी वंदन के लाभ के लिए नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) में जाकर निःशुल्क अपनी ई-केवायसी करवाया जा सकता है। इसके लिए सीएससी सेंटर को अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। यह ई-केवायसी बायोमैट्रिक्स आधार पर होने के कारण हितग्राही का स्वयं जाना जरूरी है। इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी अपने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा मोबाईल नम्बर 8817103805 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *