17 से 20 अप्रैल तक मथुरा, कृष्ण जन्मभूमि एवं वृंदावन का कराया जाएगा तीर्थ यात्रा
योजना से संबंधित सभी तैयारियां जल्द पूर्ण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
रायगढ़, 9 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल कलेक्टोरेट सभा कक्ष में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जिला स्तर समिति की बैठक। योजना के तहत जिले के चयनित हितग्राहियों को 17 से 20 अप्रैल तक मथुरा, कृष्ण जन्मभूमि एवं वृंदावन तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उपसंचालक समाज कल्याण श्री शिव शंकर पाण्डेय ने बताया कि योजना के तहत पूर्व में वरिष्ठ नागरिक तथा दिव्यांगजन शामिल थे लेकिन वर्तमान में इसमें योजना में विधवा एवं परित्यक्त महिला को भी शामिल किया गया है। उन्होंने जिला स्तरीय समिति के कार्य संपादन के संबंध में जानकारी दी कि समिति द्वारा चिन्हांकित स्थानों एवं ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों से चयनित हितग्राहियों को जिला स्तर पर एकत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही समस्त हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण, उन्हें बोर्डिंग तक पहुंचने, एकत्रित करना, परिवहन हेतु बस की उचित व्यवस्था तथा अधिकृत अधिकारियों से संपर्क कर ट्रेन में चढ़ाने एवं यात्रा समाप्ति पश्चात यात्रियों को निवास स्थान तक ले जाने की व्यवस्था करना है। उन्होंने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिसने अकेले यात्रा करने हेतु आवेदन किया है, उन्हें अपने साथ एक सहायक को यात्रा पर ले जाने की पात्रता होगी। जिसकी आयु 21 से 50 वर्ष की होगी। इसी प्रकार यदि दिव्यांग आवेदक पति-पत्नी में से किसी एक का नाम चुना जाता है तो उसका जीवन साथी भी यात्रा पर जा सकेगा। इसके लिए आवेदन करते समय ही आवेदक जीवनसाथी का आवेदन संलग्न करना होगा।
चयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत 75 प्रतिशत हितग्राही ग्रामीण क्षेत्र तथा 25 प्रतिशत हितग्राही शहरी क्षेत्र के होंगे। इसी प्रकार 80 प्रतिशत हितग्राही बीपीएल अंत्योदय एवं मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के कार्ड धारी होंगे एवं 20 प्रतिशत हितग्राही गरीबी रेखा के ऊपर के नागरिक होंगे जो आयकर दाता ना हो। उन्होंने बताया कि कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा, निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी के माध्यम से यात्रियों को चयन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में एस्कॉर्ट/अनुरक्षक डॉक्टर के साथ ही सुरक्षा बल के मांग हेतु पुलिस अधीक्षक को आवेदन दें, ताकि यात्राओं को सुरक्षा सुनिश्चित ही सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को हितग्राहियों के बेहतर तरीके स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि स्वास्थ्य हितग्राही को यात्रा में शामिल करें। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर यात्रा के दौरान पर्याप्त मात्रा में ओआरएस रखने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों को ओआरएस का वितरण करें ताकि दिनभर यात्री उसका लाभ ले सके। इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण विभाग को आबादी अनुसार लक्ष्य तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि यात्रा से संबंधित सभी तैयारियां अतिशीघ्र पूर्ण करें।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में चयनित हितग्राहियों का कराएं स्वास्थ्य परीक्षण-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

Sell My House Fast In Tampa, FL
shiokambing2
Linetogel
Danatoto
Pasarantogel
Koitoto
Ziatogel
Ziatogel
sell USDT for cash in Vienna
togelon
Koitoto
medyumlar
online casino ontario
crypto trading neural networks
AI for analyzing crypto whitepapers
barcatoto login
coach for ambitious women
JustLend DAO
deszapezire Ilfov
Porn
ufasnakes
Udintogel
UFABET
ateliere de stimulare prin arta Constanta
Pokerace99
indratogel
terapie copil Constanta
Totobet
This information is exactly what I was looking for.
Really helpful post, I learned a lot from this.
This post gave me a new perspective.
This post gave me a new perspective.
Thanks for sharing such valuable insights.
Very useful post, thanks for the tips.
Your blog posts are always top-quality.
Helpful article, I’ll recommend it to friends.
fuck putin
Ideal homes Vila Sol team
Ideal homes Portugal algarve