• Wed. Oct 15th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

जूटमिल थाना में कोटवारो की बैठक और सम्मान समारोह

Bychattisgarhmint.com

Oct 5, 2025

थाना प्रभारी ने क्षेत्र के शिक्षको स्वास्थ कर्मी कोटवार और मेधावी छात्रो को किया गया सम्मानित

रायगढ़, 5 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन पर थाना जूटमिल में आज ग्राम कोटवारों के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव की बैठक एवं स्थानीय नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नवरात्र और दशहरा पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में कोटवारों के योगदान की सराहना करते हुए थाना प्रभारी ने उनके उत्साहवर्धन हेतु उन्हें सम्मानित किया और गांवों की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित कोटवारों से कहा कि वे गांव में होने वाली किसी भी अनैतिक या आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस और प्रशासन को दें तथा अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएं। कार्यक्रम के दूसरे चरण में थाना क्षेत्र के मेघावी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस सहयोगियों, ग्राम कोटवारों और झांखरों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर (1) महिला स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती किरण पटेल आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) कोड़ातराई (2) स्टाफ नर्स श्रीमती गंगा चौधरी आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) कोड़ातराई (3) व्याख्याता जयशंकर पटेल शा.उ.मा.वि. तरकेला (4) सहायक शिक्षक नानदाऊ सिदार शा.प्रा.शा. सांगीतराई (5) छात्रा पायल निषाद कक्षा 10 वीं 96.05% शा.उ.मा.वि. तरकेला (6) छात्र विनिता निषाद कक्षा 10 वीं 96.05%शा.उ.मा.वि. तरकेला (7) पुलिस सहयोगी बोधराम साहू सरायभद्दर (8) पुलिस सहयोगी गिरधर साव ग्राम कोड़ातराई (9) ग्राम कोटवार शौकीलाल भुईंहर ग्राम गुड़गहन (10) ग्राम झांखर अर्जुन लाल सिदार कोड़ातराई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान उप निरीक्षक गिरधारी साव सहित थाना जूटमिल का पूरा पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा। सम्मान समारोह के माध्यम से पुलिस और समाज के बीच सहयोग एवं संवाद की परंपरा को और मजबूत करने का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *