39 वें चक्रधर समारोह में विख्यात शास्त्रीय गायिका भोपाल की सुश्री वाणी राव ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति से श्रोताओं को मोहित कर दिया। आज उनकी शास्त्रीय गायन में भगवान गणेश वंदना के पश्चात पूरिया धनाश्री में बड़ा ख्याल, छोटा ख्याल की प्रस्तुति ने समारोह में आध्यात्मिक और सांगीतिक माहौल बनाया ।
वाणी राव ने पारंपरि
सुश्री वाणी राव ने दी शास्त्रीय गायन की मनमोहक प्रस्तुति
