• Mon. Jan 26th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

अब राजस्व प्रकरणों की जानकारी एक क्लिक में, घर बैठे मिलेगी नागरिकों को सुविधा

Bychattisgarhmint.com

Jan 25, 2026


रिकॉर्ड रूम सर्च ऐप का जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ने किया विधिवत शुभारंभ
डिजिटल व्यवस्था से रिकॉर्ड प्रबंधन होगा अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय
रायगढ़, 25 जनवरी 2026/ जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों को त्वरित, पारदर्शी एवं सुलभ सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल के तहत आधुनिक “रिकॉर्ड रूम सर्च ऐप” विकसित किया गया है। इस ऐप के माध्यम से अब आम नागरिक अपने राजस्व प्रकरणों एवं अभिलेखों से संबंधित जानकारी घर बैठे, केवल एक क्लिक में प्राप्त कर सकेंगे। यह ऐप नागरिकों को उनके रिकॉर्ड से जुड़े समस्त विवरण आसानी से देखने की सुविधा प्रदान करेगा, जिसका उपयोग जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र सहित विभिन्न न्यायालयीन कार्यों में नकल की उपलब्धता के लिए सहज रूप से किया जा सकेगा। इस डिजिटल व्यवस्था से संपूर्ण प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित होगी तथा रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली अधिक प्रभावी बनेगी।
       जिला कलेक्ट्रेट स्थित सृजन सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री जितेंद्र कुमार जैन ने रिकॉर्ड रूम सर्च ऐप का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजीत बबन पठारे, अपर कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा, श्री रवि राही सहित प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। ऐप के उपयोग से नागरिकों के समय की उल्लेखनीय बचत होगी, अनावश्यक कार्यालयीन चक्कर समाप्त होंगे और उन्हें त्वरित एवं प्रभावी सेवाएँ प्राप्त होंगी। इस सुविधा का लाभ उठाने हेतु नागरिक क्यूआर कोड को स्कैन कर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *