Site icon chattisgarhmint.com

प्रेक्षक श्री पवन कुमार और श्री राजेन्द्र कुमार मीणा ने बलौदाबाजार स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया

बिलाईगढ़ विधानसभा के कुछ मतदान केन्द्र बलौदाबाजार जिले में है

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 08 नवंबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र-43 के सामान्य प्रेक्षक श्री पवन कुमार और पुलिस प्रेक्षक श्री राजेन्द्र कुमार मीणा ने टुंडरी के पास एफएसटी जांच टीम के कार्यों का अवलोकन किया। इसके बाद वे बलौदाबाजार में जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ मुलाकात किए। सामान्य प्रेक्षक श्री पवन कुमार ने बिलाईगढ़ के जो मतदान केन्द्र बलौदाबाजार भाटापारा जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के सीमा में स्थित हैं, उन मतदान केन्द्र के ईव्हीएम वोटिंग मशीनों के भंडारण, कमिशनिंग (ईव्हीएम मशीन में चुनाव चिन्ह इंस्टाल) आदि के बारे में निर्वाचन अधिकारियों से जानकारी लिया। इस अवसर पर बलौदाबाजार भाटापारा जिले के निर्वाचन अधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version