01 अप्रैल 2019 के पहले के सभी वाहनों में लगाना होगा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए हेल्पलाइन जारी
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 मई 2025/राज्य में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त श्रेणी के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने हेतु परिवहन विभाग ने 11 मई को सारंगढ़ और बरमकेला में संचालित परिवहन सुविधा केंद्र को निर्देशित किया है। इसके अनुसार सारंगढ़ के प्रतापगंज में आदर्श पेट्रोल पंप के सामने गुरुनानक परिवहन सुविधा केंद्र (9300421821) और नंदा चौक के पास कल्याणी परिवहन सुविधा केंद्र (9109096585) में तथा बरमकेला में छत्तीसगढ़ ऑटो पार्ट्स के बाजू शारदा परिवहन सुविधा केंद्र (7999103102) में इच्छुक नागरिक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
परिवहन विभाग द्वारा निर्देशित किया गया कि अनुबंधित कम्पनियां इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, आवेदकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। आवेदकों को बहुत ही सरल, सुलभ तरीके से उनके पंजीकृत वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की व्यवस्था की जाए। किसी प्रकार के अनावश्यक विलंब होने की स्थिति में आवेदकों को पहले ही सूचित कर दिया जाए। आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा होने पर अनुबंधित कम्पनी रियल मेजोन realmazon.com के सम्पर्क नम्बर +911206457502, +911206457503 एवं रोजमाटा कम्पनी के सम्पर्क नम्बर 9818188721 या ई-मेल आई डी customer.support@hsrpcg.comमें सम्पर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि रायपुर में समस्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों एवं अनुबंधित कम्पनियों मेसर्स रोजमार्टा एवं रियल मेजॉन के प्रतिनिधियों के मध्य बैठक आयोजित की गई थी।
Sell My House Fast In Tampa, FL
shiokambing2
Pokerace99
Pokerace99
Danatoto
Ziatogel
Koitoto
medyumlar
online casinos in ontario
crypto arbitrage bot
AI for on-chain analysis