• Mon. Dec 22nd, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

शहर की स्वच्छता व्यवस्था को मिलेगी गति एक जेसीबी और 50 हाथ ठेला का किया गया लोकार्पण

Bychattisgarhmint.com

Dec 9, 2025

महापौर श्री चौहान एवं एम.आई.सी. सदस्यों ने विधिवत पूजा अर्चना कर जेसीबी हाथ ठेला का किया लोकार्पण

रायगढ़। निगम प्रशासन द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज नगर निगम परिसर में एक जेसीबी मशीन एवं 50 नए हाथ ठेलों का लोकार्पण किया गया। इस मौके महापौर श्री जीवर्धन चौहान, एम.आई.सी. श्री सुरेश गोयल, श्री अशोक यादव, श्रीमती पूनम सोलंकी, श्री मुक्तिनाथ बबुआ, श्री आनंद भगत एवं अधिकारी कर्मचारियों ने जेसीबी और हाथ ठेला की विधिवत पूजा अर्चना की।
महापौर श्री चौहान ने कहा कि निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए संसाधनों का विस्तार लगातार किया जा रहा है। इसमें जेसीबी मशीन के जुड़ने से नालियों की सफाई, समय पर कचरा उठाव तथा निर्माण संबंधी कार्यों में तेजी आएगी। वहीं 50 हाथ ठेलों के मिलने से वार्डों और शहर के मुख्य मार्ग की प्रतिदिवस की सफाई एवं कचरा उठाने के कार्य करने वाले कर्मचारियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि हाथ ठेलों को सभी 48 वार्डों में आवश्यकता अनुसार वितरित किया गया है। इससे कचरा संग्रहण और सड़क सफाई कार्य में गति आएगी। निगम प्रशासन ने शहर के नागरिकों से स्वच्छता कार्य में सहयोग करने, कचरा नाली या सड़क पर नहीं फेकने, स्वच्छता दीदियों या निगम के वाहनों को ही सूखा एवं गीला कचरा अलग अलग देने और स्वच्छता कर्मियों को सहयोग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *