रायगढ़, 14 मई 2024/ भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार की श्रृंखला के तहत ‘पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्म श्री’ पुरस्कारों के लिए वर्ष 2025 हेतु नामांकन प्रस्ताव 15 सितम्बर 2024 तक ऑनलाईन https://padmaawarda.gov.in के माध्यम से मंगाये गये है।
कार्यालय कलेक्टर, रायगढ़ के माध्यम से सर्वविभाग प्रमुख/कार्यालय प्रमुख को सूचित किया गया है कि उक्त पुरस्कार के लिए निर्धारित पात्रता एवं मापदंड के अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित योग्य/पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा संलग्न पत्र में दिए गए निर्देशानुसार 30 अगस्त 2024 तक विभाग को उपलब्ध कराने हेतु लेख किया गया है। अतएव नामांकन प्रस्ताव 20 अगस्त 2024 तक कार्यालय कलेक्टर, रायगढ़ में उपलब्ध कराए ताकि छ.ग.शासन सामान्य प्रशासन विभाग की ओर प्रेषित किया जा सके।
पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री पुरस्कार के लिए 15 सितम्बर तक मंगाये गये ऑनलाईन प्रस्ताव
