सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 नवम्बर 2023/भारत निर्वाचन आयोग (इसीआई) के निर्देशानुसार जिले के सारंगढ़ विधानसभा 17 के रिटर्निग अधिकारी मोनिका वर्मा और बिलाईगढ़ विधानसभा 43 के रिटर्निग अधिकारी डॉ स्निग्धा तिवारी ने 27 नवम्बर 2023 को इनकोर काउंटिंग पोर्टल में अनुलग्नक 1 के समय सारणी अनुसार प्रातः 9:30 बजे से ड्रेस रिहर्सल किया। इसके बाद रिटर्निग अधिकारियों ने टेस्ट रिपोर्ट एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र 27 नवंबर 2023 को दोपहर 3 बजे तक भारत निर्वाचन आयोग को भेजा है। इस अवसर पर तहसीलदार नेत्रप्रभा सिदार, आयुष तिवारी, नायब तहसीलदार रूपाली मेश्राम, कोमल साहू, ईडीएम, सहायक प्रोग्रामर कुंजबिहारी गहरे, पटवारीगण, सहायक ग्रेड 3 संतोष देवांगन, विवेक सिदार, भानुप्रताप कोशले आदि उपस्थित थे।
रिटर्निंग अधिकारियों ने इनकोर काउंटिंग पोर्टल में ड्रेस रिहर्सल कर ईसीआई को रिपोर्ट भेजा

Excellent write-up