रायगढ़, आज सुबह 9 बजे रायगढ़ शहर के ढीमरापुर स्थित एक्सिस बैंक में पांच –सात हथियारो से लैस बदमाश आए और गन प्वाइंट में पौने छः करोड़ रुपए की डकैती करके फरार हो गए, पुलिस सीसीटीवी कैमरे से फुटेज के आधार पर अपराधियो की खोज में जुट गई है, शहर के सभी चौक चौराहों पर नाकेबंदी कर दी गई है । शहर से आने जाने वालों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। बारह साल में ये बैंक लूटने की दूसरी घटना है इससे पहले आई सी आई सी आई बैंक में भी इसी प्रकार की घटना हुई थी । अभी तक अपराधियो की सी सी टी वी फुटेज के आधार पर पहचान किया जा रहा है, डकैती में नकदी के साथ सोने और हीरे के आभूषण भी लॉकर तोड़कर ले लिया गया है इस डकैती में लगभग पौने 6 लाख रुपए की लूटपाट की गई है

Sell My House Fast In Tampa, FL
Linetogel
shiokambing2
Pokerace99
Danatoto
Pokerace99
Danatoto
sell USDT TRC20 in Italy
Pasarantogel
Luxury777
Koitoto
trade USDT in Bandung
almanya medyum
ontario online casinos
AI crypto trading bots 2025
crypto pattern recognition software