• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

जिला पुलिस के 3 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत, पुलिस कार्यालय में दी गई ससम्मान विदाई

Bychattisgarhmint.com

Oct 31, 2023

रायगढ़ । आज दिनांक 31/10/2023 को जिला पुलिस रायगढ़ से तीन पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक कंस राम आर्य, सहायक उप निरीक्षक एतवाराम और सहायक उपनिरीक्षक रंजीत तिर्की अपनी अधिवर्षिकीय 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए जिन्हें पुलिस कार्यालय रायगढ़ में सम्मान पूर्वक विदाई दी गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा द्वारा सेवानिवृतों को पुष्पगुच्छ देकर शाल, श्रीफल से सम्मान कर मोमेंटो भेंट किया गया । अधिकारियों ने सेवानिवृत्तों के द्वारा पुलिस विभाग को दी गई लंबी सेवा पर विभाग की ओर से कृतज्ञता प्रकट कर उनके अच्छे स्वास्थ की शुभकानाएं किया गया । विदाई कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक श्री अमित सिंह ने बताया कि सेवानिवृत हो रहे सभी अधिकारी की सेवा अवधि करीब 40 साल है । ए.एस.पी श्री संजय महादेवा ने बताया कि सेवानिवृति एक स्वभाविक प्रक्रिया है जो सरकारी सेवा में है उन्हें सेवानिवृत होना है । उन्होंने सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को आगे किसी भी प्रकार की सहायता पर निसंकोच संपर्क करने कहा गया । एसएसपी श्री सदानंद कुमार द्वारा वेतन लिपिक से सेवानिवृत पुलिसकर्मियों के पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देय स्वत्वों की जानकारी लिये और पेंशनर्स के किसी भी देय लंबित नहीं रखने के निर्देश दिये । कार्यक्रम में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने भी सेवानिवृत्तियों को फुल माला पहन कर बधाई एवं दीर्घायु की शुभकामनाएं दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *