रायगढ़, 15 अप्रैल2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 अन्तर्गत नाम निर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है। रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक-02 के लिए आज 4 नाम निर्देशन फॉर्म लिए गए। जिनमें डॉ.मेनका देवी सिंह-इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री भवानी सिंह सिदार-हमर राज पार्टी, श्री अल्बर्ट मिंज-हमर राज पार्टी एवं श्री उदय कुमार राठिया-हमर राज पार्टी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गये।
इसी तरह एक अभ्यर्थी द्वारा आज नामांकन फार्म जमा किया गया है। जिनमें श्री राधेश्याम राठिया-भारतीय जनता पार्टी ने 2 सेट में नामांकन फार्म जमा किया। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल अपरान्ह 03 बजे तक है। 17 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने और जमा करने का कार्य बंद रहेगा।
रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए आज 4 अभ्यर्थियों ने लिये नामांकन पत्र, 1 अभ्यर्थी ने किया नामांकन जमा

Linetogel
shiokambing2
Pokerace99
Danatoto
Luxury777
p2p USDT in Austria
medyum almanya
best online casinos ontario
quantitative crypto trading
top AI crypto coins 2025