• Thu. Nov 13th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण 

Bychattisgarhmint.com

Oct 31, 2025


रायगढ़, 31 अक्टूबर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबध आज रायगढ़ के 04 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मास्टर ट्रेनरों को आनलाईन प्रशिक्षण दिया गया। 
        बूथ लेवल अधिकारियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य एवं कार्य सम्पादन के संबंध में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री राजेश डेनियल एवं श्री विकास रंजन सिन्हा द्वारा जिले के सभी मास्टर ट्रेनरों को विशेष गहन पुनरीक्षण की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। 4 नवम्बर 2025 से 4 दिसम्बर 2025 तक बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अपने मतदान केन्द्रों के सभी मतदाताओं को गणना पत्रक के माध्यम से जानकारी संग्रहित करनी है, जिसके तहत् सभी बी.एल.ओ प्रत्येक मतदाता को 02 प्रतियों में गणना पत्रक देंगे तथा गणना पत्रक में उल्लेखित सभी जानकारी मतदाताओं से प्रविष्टि कराते हुए स्वतः प्रमाणित कर संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करेंगे। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 2 एवं 3 नवम्बर 2025 को समस्त बी.एल.ओ को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का विस्तृत प्रशिक्षण आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *