Site icon chattisgarhmint.com

उड़ीसा से गांजा तस्करी कर रहे दो युवक पकड़ाए1.204 किलो ग्राम गांजा किया गया जब्त


रायगढ़, 9 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर स्थित हमीरपुर आबकारी जांच चौकी पर गांजा तस्करी करते हुए दो युवक पकड़े गए। कार्रवाई के दौरान 1.204 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन और प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्री क्रिस्टोफर खलखो के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही एक काले-हरे रंग की मोटरसाइकिल को घेराबंदी कर रोका। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्तियों के पास से काले रंग के पिट्ठू बैग में रखा भूरे-हरे रंग के प्लास्टिक पन्नी में कलीनुमा गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में इलियास तिर्की, निवासी आमाटिकरा, थाना बांगो जिला कोरबा एवं दीपक टोप्पो, निवासी बीसबहरी, थाना बगीचा, जिला जशपुर शामिल है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है। 
उक्त कार्रवाई में आबकारी वृत्त-घरघोड़ा प्रभारी आबकारी  उप-निरीक्षक रागिनी पटेल, आबकारी उपनिरीक्षक जितेश नायक, आबकारी वृत्त रायगढ़(उत्तर), रायगढ़(दक्षिण), खरसिया प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक अंकित अग्रवाल, याजेंद्र कुमार मेहर, कुशल कुमार पटेल एवं आबकारी आरक्षक लाकेश नेताम, प्रवीण जांगड़े, कुलदीप ठाकुर महिला आरक्षक अनिशा तिर्की एवं आबकारी जांच चौकी  सुरक्षा कर्मियों  का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version