• Tue. Oct 28th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

सारंगढ़ के पं. लोचन प्रसाद पाण्डेय कॉलेज में 23 अक्टूबर को होगा कार्यशाला

Bychattisgarhmint.com

Oct 22, 2025

युवाओं को राज्योत्सव में अपने आइडियाज को प्रदर्शन करने के लिए मिलेगा मौका

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 22 अक्टूबर 2025/गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा 23 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे शासकीय पंडित लोचन प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय सारंगढ़ में “छत्तीसगढ़ आइडिएथॉन के संबंध में कार्यशाला आयोजित किया जाएगा। राज्य में नवाचार एवं स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने हेतु सी.जी. आइडिएथॉन” कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों एवं युवाओं में सृजनात्मकता और उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करते हुए उनके अभिनव विचारों की पहचान कर उन्हें राज्य की नवाचार एवं स्टार्टअप पारिस्थितिकी से जोड़ना है। बिलासपुर संभाग हेतु गुरु घासीदास विश्वविद्यालय को इनक्यूबेटर के रूप में चयनित किया गया है। यह छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन राज्यभर में आयोजित किया जायेगा, जिसमें छात्र समुदाय से 10 संभावनाशील विचार और 10 अभिनव स्टार्टअप्स का चयन किया जायेगा। इन्हें राज्योत्सव में डेमो डे पिचिंग इवेंट में अपनी अंतिम प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा। मूल्यांकन के आधार पर शीर्ष 5 छात्र विचार व शीर्ष 5 स्टार्टअप्स को सम्मानित किया जायेगा, जिसमें नगद पुरस्कार रु. 51000, आगे के विकास हेतु मेंटरशिप, राज्योत्सव में प्रदर्शनी मंडप में अपने उत्पाद, सेवाओं का प्रदर्शन, मंच पर सम्मान का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *