नववधुओं को हुआ सम्मान, 2000 महिलाओं ने लिया मतदान हेतु शपथ
रायगढ़, 18 अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में आगामी निर्वाचन के मद्देनजर जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आज विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा के तहसील तमनार के आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल मैदान में 2000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा चिन्हारी लोकतंत्र के तहत मानव श्रृंखला के माध्यम से वोटर चिन्ह निर्माण कर लोगों को निष्पक्ष मतदान हेतु प्रेरित किए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं एसडीएम घरघोड़ा श्रीमती ऋषा ठाकुर के नेतृत्व में लगभग 2000 महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी बोली में मतदान हेतु शपथ लिए। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार के मतदाता सदस्यों, आस-पड़ोस के लोगों को भी शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने हेतु संकल्प लिया।
उल्लेखनीय है कि 2 से 31 अगस्त 2023 तक सभी मतदान केंद्रों पर द्वितीय फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण 2023 का कार्य प्रारंभ है जिसमें दावा-आपत्ति तथा संशोधन का कार्य बीएलओ एवं अविहित अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इसके तहत 19 एवं 20 अगस्त को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। विशेष शिविर के दौरान मतदाता सूची में नाम जोडऩे, विलोपन, संशोधन कराने के लिए अपने मतदान केन्द्र के अविहित अधिकारी तथा बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर अपने आवश्यकता अनुसार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने सहित विलोपन एवं संशोधन करा सकते है।
कार्यक्रम में तहसीलदार रिचा सिंह, नायब तहसीलदार रश्मि पटेल, मास्टर ट्रेनर विकास रंजन सिन्हा, ग्राम्य भारती संचालक लक्ष्मीनारायण चौधरी, महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी अर्चना मरकाम, सीईओ वीरेन्द्र सिंह राय, दुलेन्द्र पटेल, तमनार तहसील के सभी निर्वाचन मास्टर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, महिला समूह एवं स्कूली छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
नववधुओं का हुआ सम्मान
आगामी निर्वाचन में महिला मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप योजना अंतर्गत तमनार में नवविवाहिता वधु सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में 18 वर्ष एवं इससे अधिक वर्ष की प्रत्येक महिला मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना, निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करना, महिलाओं को भयमुक्त होकर मतदान के लिए प्रेरित करना, विवाह उपरांत निवास स्थान पर मतदाता सूची में पंजीयन कराना, मतदाता सूची में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से पंजीयन की जानकारी देना था।
Luxury333
Danatoto
Linetogel
convert USDT in Manchester
Danatoto
sell USDT in Graz
almanya medyum
Koitoto
dingdongtogel
best online casinos ontario
crypto trading bot open source
AI crypto signals
barcatoto login
women’s life coach
JustLend DAO
justlend
autobasculanta Ilfov
Porn
bk8
ufasnakes
oppatoto
UFABET
Udintogel
cabinet psihologic Pascani
evaluare psihologica Constanta
terapie de integrare senzoriala Constanta
indratogel
kepritogel