रायगढ़, उप स्वास्थ्य केंद्र नूनदरहा से बैटरी, पंखे, कूलर चोरी करने वाले आरोपी को आज घरघोड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, आरोपी से एक बैटरी और माइक्रोटेक कंपनी का इनवर्टर की जप्ती की गई है । उप स्वास्थ्य केंद्र में चोरी को लेकर दिनांक 04.10.2023 को ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्रीमति अमला तिग्गा द्वारा थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 30.09.2023 के सुबह उप स्वास्थ्य केन्द्र नूनदरहा के दरवाजा को ताला बंद करके अपने ससुराल रायगढ़ गई थी । दूसरे दिन दिनांक 04.10.2023 के सुबह वापस उप स्वास्थ्य केन्द्र गई तो वहां का गेट खुला हुआ था, अंदर जाकर देखी स्वास्थ्य केन्द्र से 01 बैटरी मय इन्वर्टर, 03 नग पंखे, 01 कूलर, 01 बी.पी. मशीन, 01 वेट मशीन और 03 नग रजिस्टर को कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में उप स्वास्थ्य केन्द्र का ताला तोड कर अंदर घुसकर चोरी कर ले गया था। प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी पर धारा 457,380 भा.द.वि. के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आज मुखबिर सूचना पर संदेही भारत राठिया निवासी नुनदरहा, थाना घरघोड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो दिनांक 03.10.2023 के रात्रि अपहृत मसरूका को चोरी करना स्वीकार किया। *आरोपी भारत राठिया पिता मनीराम राठिया उम्र 23 वर्ष सा. नुनदरहा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.)* के मेमोरंडम कथन पर चोरी संपत्ति एक एक्साईड कंपनी बैटरी तथा एक माइक्रोटेक कंपनी का इन्वर्टर जुमला कीमती 19,500 रूपये जप्त कर बरामद किया गया। आरोपी द्वारा शेष अपहृत संपत्ति को अज्ञात फेरी कबाड़ियों के पास बिक्री कर बिक्री रकम को खाने पीने में खर्च करना बताया गया । आरोपी को घरघोड़ा पुलिस द्वारा विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
उप स्वास्थ्य केन्द्र से बैटरी, पंखा, कूलर चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से बैटरी व इन्वर्टर बरामद

Sell My House Fast In Tampa, FL
shiokambing2
Goltogel
Pokerace99
Danatoto
Pasarantogel
Ziatogel
medyumlar
togelon
Koitoto
top 10 online casinos ontario
backtesting crypto strategies AI
crypto arbitrage software
best AI for cryptocurrency
barcatoto login