महिला स्व-सहायता समूह महिला बाल विकास विभाग में कर सकते है आवेदन
रायगढ़, 16 अप्रैल 2025/ जिले के बाल विकास परियोजना/परियोजनाओं के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट एवं फोर्टिफाईड आटा का निर्माण एवं आपूर्ति करने के लिए फर्म एवं सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत सक्षम महिला स्व-सहायता समूहों से आवेदन मंगाए गए है। इच्छुक महिला स्व-सहायता समूह अपना आवेदन 21 अप्रैल 2025 तक कार्यालयीन समय में डाक/कोरियर के माध्यम से कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, रायगढ़ में भेज सकते है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री एल.आर. कच्छप ने बताया कि इच्छुक महिला स्व-सहायता समूह इससे संबंधित शर्ते व विस्तृत विवरण एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास/बाल विकास परियोजना समस्त जिला रायगढ़ के कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है अथवा रायगढ़ जिले की वेबसाईड में https://raigarh.gov.in अवलोकन कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट एवं फोर्टिफाईड आटा निर्माण व आपूर्ति के लिए 21 अप्रैल तक मंगाए गए आवेदन

Pokerace99
Danatoto
trade USDT in Rome
Pasarantogel
Koitoto
medyum
best ontario online casinos
high-frequency crypto trading
AI crypto trading for beginners