कलेक्टर ने तहसीलदारों को कोटवारों के कार्यों को समीक्षा करने के निर्देश दिए
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 6 नवंबर 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कानून, सड़क सुरक्षा, पास्को, नारकोटिक्स का समीक्षा किया गया। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक आन्जनेय वार्ष्णेय सहित अन्य अधिकारियों से सभी बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा कर रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। थाना और राजस्व कार्यों में अपनी निरंतर सहयोग देने वाले कोटवारों की ड्यूटी को प्रमुखता देते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी थाना प्रभारी और तहसीलदार उनकी सेवा लें और शासन के कार्यों को पूरा करें। कलेक्टर ने कहा कि आबकारी विभाग अवैध शराब भंडारण, बिक्री और परिवहन पर लगातार कार्यवाही करे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने एसपी और डीईओ को यातायात सुरक्षा अभियान चलाने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने बैठक में एसपी को कहा कि सड़क में वाहन की चेकिंग अभियान जागरूकता के लिए चलाएं, हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के लिए नागरिकों को जागरूक करें। इसी प्रकार उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को कहा कि वे सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए स्कूलों में यातायात सड़क अभियान चलाएं, जिससे वे यातायात के सिग्नल और संकेतक समझ सके। इससे उन्हें वाहन चलाने में सुविधा मिलेगी। कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन को कहा कि सभी सड़क किनारे बसें गावों के सरपंच को सड़क में बैठने वाले पशुओ को हटाने की स्थानीय व्यवस्था करें। काउ केचर से गायों को गौशाला में शिफ्ट करें।
