• Mon. Jan 19th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सारंगढ़ कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण

Bychattisgarhmint.com

Aug 15, 2025

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 अगस्त 2025/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कार्यालय परिसर में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने भारतमाता, महात्मा गांधी और डॉ भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष पूजन कर तिरंगा झंडा का ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट एवं अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी ने राष्ट्रगान जन गण मन गाया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर ने सभाकक्ष में कहा कि हमें पढ़ाई की आदत को निरंतर जारी रखना होगा। जिनको पत्र व्यवहार और अन्य शासकीय कार्य संपादन करना नहीं आता उन्हें वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी से सीखना होगा। पुराने और नए नियम कानून का ज्ञान रखने की जरूरत है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि सभी का भविष्य उज्जवल हो, कामयाब हो और निरंतर आगे बढ़ें।अधिकारी कर्मचारी ने देशभक्ति और अन्य गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सभी को जलपान प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *