सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 अक्टूबर 2025/जिले के प्रशासनिक जिलाध्यक्ष डॉ संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ के तहसील कार्यालय परिसर स्थित जिला कोषालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ के दृढ़कक्ष का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया। छ.ग. कोषालय संहिता भाग-एक के सहायक नियम-39 के अनुसार यह निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन 30 सितम्बर की स्थिति में किया, जिसमें स्टाम्प टिकट, रेवेन्यू टिकट, कोर्ट टिकट, आदि स्टाम्प तथा बहुमुल्य वस्तुओं का भौतिक सत्यापन किया गया और लगभग 18 वित्तीय रजिस्टर में कलेक्टर ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी, कोषालय अधिकारी, सहायक कोषालय अधिकारी, सहायक ग्रेड 1, खजाना प्रभारी उपस्थित थे।