सारंगढ़ बिलाईगढ़, 22 अप्रैल 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के प्रशासनिक कार्यों के संबंधित समय सीमा का बैठक लिया। कलेक्टर ने कहा कि लोकसेवक की तरह सभी कार्य करें। सुशासन तिहार के आवेदन कोे मानवीय स्तर पर सद्भावना के साथ राज्य सरकार के मंशा अनुरूप जन जन के हित को सर्वोपरि रखते हुए उनके मांग से जुड़े सभी दस्तावेज जो सरकारी तंत्र से मिलना है, उसका व्यवस्था सरकारी तौर पर किया जाए और शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ देना जिले के प्रशासनिक अमला का उद्देश्य होना चाहिए। कोई भी मांग या शिकायत आया है उसके निराकरण के संबंध में आवेदक को लिखित में सूचना दे। आवेदनों के निराकरण के लिए आवेदक, अधिकारी कर्मचारी, ठेकेदार आदि फील्ड में जाएं और त्वरित निराकरण करें। वर्तमान में किए जा रहे सर्वे में छूटे हुए ना गरिकों का शत प्रतिशत पंजीयन हो। उन्होंने जिले के अधिकारियों को कहा कि आपके अधीनस्थ कर्मचारी के कार्यों का मॉनिटरिंग आप स्वयं करें। यदि कोई भी कर्मचारी फील्ड में अपने पदीय दायित्व के विरूद्ध रिश्वत, दुर्व्यवहार आदि करता है तो उसे वहां से हटाएं। कलेक्टर ने रिटायर्ड कर्मियों के पेंशन के संबंध में कहा कि सभी विभाग अपने कर्मियों के रिटायर होने के करीब डेढ़ वर्ष पूर्व से पेंशन के सभी कार्य को शुरू कर दें ताकि उनके रिटायर्ड के दिन सभी प्रकार के स्वत्व और अन्य राशि का भुगतान तत्काल हो जाए। इस अवसर पर जिले के सभी अधिकारी उपस्थित थे।
लोकसेवक की तरह सभी कार्य करें : कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे

Sell My House Fast In Tampa, FL
Pokerace99
Pokerace99
Danatoto
Linetogel
sell USDT in Milan
Koitoto
exchange USDT in Graz
medyum almanya
Koitoto
best paying online casino
neural network crypto prediction
AI for DeFi trading