• Tue. Oct 14th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

उप मुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

Bychattisgarhmint.com

Oct 7, 2025


सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लगभग 29 करोड़ रुपए के विकास कार्य का हुआ शुभारंभ

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 अक्टूबर 2025/नगर पंचायत सरिया में विकास के रंग में रंगा दिखाई दिया। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में लगभग 29 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर नगर सहित आसपास के ग्रामों से भारी संख्या में लोग पहुंचे और कार्यक्रम को “विकास का पर्व” बताया। कार्यक्रम के दौरान मंच से उत्साह और जोश देखते ही बनता था। वक्ताओं ने प्रदेश सरकार की पारदर्शी कार्यप्रणाली और जनकल्याणकारी नीतियों पर जोर देते हुए कहा कि “अब विकास कार्य जनता के द्वार तक पहुंच रहे हैं।”

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि “सरिया नगर पंचायत में आज 30 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की शुरुआत हुई है। यह तो बस शुरुआत है, आगे और बड़े प्रोजेक्ट इस क्षेत्र में आएंगे। आज का दिन विकास की ‘बड़ी बोहनी’ है। इन कार्यों के पूरा होने से सरिया नगर और आसपास के क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, भवन निर्माण एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा। 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने संबोधन में कहा —   जनता सब जानती है। अब सही बटन दबाइए विकास अच्छा होगा,  जो विकास करे, उसी को चुनिए। अगर कोई कमीशन मांगे, तो जनता उसे जवाब देगा।” उन्होंने आगे कहा कि — “सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर संजय कन्नौजे बहुत ही कर्मठ और संवेदनशील अधिकारी हैं। परसों रात मैंने कार्यक्रम को लेकर उनसे चर्चा की थी और उन्होंने मात्र दो दिन में इस पूरे आयोजन को अत्यंत सुंदर और सुसंगठित रूप से तैयार कर दिया। वास्तव में उन्होंने प्रशंसनीय कार्य किया है। मैं उनके कार्य के लिए दिल से सराहना करता हूं।”  इस अवसर पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

भूमिपूजन कार्यों के नाम

भूमिपूजन कार्य में बरमकेला ब्लॉक में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, बस स्टैंड शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, गार्डन में लाइट स्थापना, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत बिलाईगढ़ में मोहतरा से मुड़ीघाटी मार्ग, कोसमकुंडा से जैतपुर मार्ग, सारंगढ़ ब्लॉक में भकुर्रा से पीपरडीह मार्ग , नावापारा से जसपुर, बरमकेला ब्लॉक में संडा से देवगांव मार्ग,  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत चंद्रपुर बरमकेला से छेवारीपाली तक, सरिया कटंगपाली से महाराजपुर, कोतरी बासिनबहरा से परसाडीह, ग्वालीनडीह से छतौना, एसटी 8 से परसाडीह, बनाडील सोनियाडीह, बरमकेला ब्लॉक क्षेत्र में अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर निधि में सीसी रोड, शेड निर्माण, राज्य आपदा मद से शिविर भवन निर्माण शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *