• Mon. Apr 21st, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने जारी की 44.41 लाख स्वेच्छानुदान राशि

Bychattisgarhmint.com

Mar 13, 2024


छात्रों को मिली राशि से पढ़ाई-लिखाई में मिल रहा सहयोग, छात्रों ने वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी का जताया आभार
किसी ने सेमेस्टर एग्जाम के लिए खरीदी किताबें, तो कोई पुस्तकें खरीद कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटा
1497 हितग्राहियों को उनके खाते में जारी हुई राशि
उच्च शिक्षा के साथ हितग्राहियों को स्वरोजगार और चिकित्सा संबंधी कार्यों के लिए भी जारी हुई राशि

रायगढ़, 13 मार्च 2024/ वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने अपने स्वेच्छानुदान मद से 1497 जरूरतमंद हितग्राहियों को 44 लाख 41 हजार रुपए जारी किए हैं। जिसमें से छात्रों को पढ़ाई-लिखाई में सहयोग के साथ ही अन्य हितग्राहियों को स्व-रोजगार और इलाज के लिए भी वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने अपने स्वेच्छानुदान मद से राशि जारी की है। यह राशि छात्रों सहित सभी हितग्राहियों के खातों में अंतरित कर दिए गए हैं। छात्रों ने वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी को उनके सहयोग के लिए के लिए बहुत-बहुत आभार जताया है। 
       लोर्इंग निवासी सुश्री निकिता चौहान ने बताया कि वह बीए फस्र्ट ईयर में अध्ययनरत है। परिजन रोजी मजदूरी करते है, लिहाजा स्वेच्छानुदान की राशि से काफी सहायता मिल रही है। इसका उपयोग वह प्रतियोगिता परीक्षाओं की पुस्तकें व स्टेशनरी खरीदने में कर रही हैं। बेलादुला निवासी निर्मला विश्वकर्मा ने कहा कि वह नर्सिंग ग्रेजुएशन पूर्ण कर चुकी हूं। ऐसे में आगे की तैयारी के लिए स्वेच्छानुदान की राशि से  सहायता मिल रही है।
श्री सृजन सिंह ने बताया कि वे इलेक्ट्रिकल ब्रांच के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे है। स्वेच्छानुदान से प्राप्त राशि का उपयोग रेल्वे, गेट जैसे विभिन्न परीक्षाओं के फॉर्म भरने में कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी पहल है कि पढ़ाई में लगने वाली छोटी-मोटी जरूरतों के लिए घरवालों से मदद लेने की जरूरत नही पड़ रही है। रामभाठा संजय मैदान के श्री रोहन बैरागी ने बताया कि वह फस्र्ट सेमेस्टर सिविल में अध्ययनरत है। पुस्तकें महंगी है, ऐसे में काफी बुक इश्यू करवाना पड़ता है। स्वेच्छानुदान के राशि का उपयोग बुक इश्यू कराने के साथ ही विभिन्न प्रकार के जॉब्स के लिए फॉर्म भरने में कर रहा हूं। जिससे मुझे काफी मदद मिल रही है। जगतपुर कुम्हारपारा रायगढ़ निवासी श्री राज निमरम बरवा ने कहा कि वे स्नातक तक की पढ़ाई कर चुके हैं। साथ ही सीए की पढ़ाई कर रहे हैं। जहां आने-जाने में काफी खर्च हो जाता है, स्वेच्छानुदान की राशि मिलने से आने-जाने के खर्च के साथ पढ़ाई के लिए काफी मदद मिल रहा है।
            मिड़मिड़ा निवासी सुश्री रानी गुप्ता ने कहा कि वे बीए फस्र्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है। स्वेच्छानुदान राशि मिलने से पढ़ाई में काफी मदद मिल रही है। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में सहायता मिलेगी। रायगढ़ निवासी युवराज लकड़ा ने बताया कि उन्हें उच्च शिक्षा के लिए तीन हजार रुपए की राशि मिली है। इसका उपयोग उन्होंने अपनी परीक्षा के लिए जरूरी दो किताब खरीदने में किया है। उन्होंने बताया कि शेष राशि का उपयोग वे अगले सेमेस्टर की फीस के रूप में करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पिता सब्जी की दुकान लगाकर घर का गुजारा चलाते हैं। सभी ने वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी को स्वेच्छानुदान की राशि प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *