• Mon. Oct 27th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

अलंकार होटल के पास एक्सीडेंट मामले में कोतवाली पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Bychattisgarhmint.com

Oct 26, 2025

रायगढ़, 26 अक्टूबर 2025। बीते 21 अक्टूबर की रात अलंकार होटल के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार पुलिस आरक्षक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में आरक्षक खीरभूषण पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले संजीवनी अस्पताल और बाद में जिंदल अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। थाना चक्रधरनगर में पदस्थ आरक्षक उद्धव मांझी ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। उनके अनुसार, 21 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे वे अपने साथी आरक्षक क्रमांक 348 खीरभूषण पटेल के साथ ड्यूटी खत्म कर अलग-अलग मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जब वे अलंकार होटल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही सफेद रंग की अज्ञात कार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए खीरभूषण पटेल की हीरो मोटरसाइकिल (CG 13 UC 1995) को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से आरक्षक पटेल सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। उनके दोनों घुटनों, सिर, कमर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें संजीवनी अस्पताल रायगढ़ ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिंदल अस्पताल रायगढ़ रेफर किया गया।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
घटना की जांच थाना कोतवाली रायगढ़ में अपराध क्रमांक 548/2025 के तहत की गई। पुलिस ने धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट एवं बीएनएस की धारा 125(ए), 281 के अंतर्गत मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में कोतवाली रायगढ़, चक्रधरनगर थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर पुलिस ने घटनाकारी वाहन CG 13 AX 2764 और चालक की पहचान की।
पुलिस ने आरोपी चालक टिकेश्वर प्रजापति पिता मैकूलाल प्रजापति 19 साल वर्तमान पता ढिमरापुर रायगढ़ मूल निवास रामभांठा थाना कोसीर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी युवक को एक्सीडेंट मामले में गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उसके कृत्य पर पृथक से धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। आरोपी को आज एसडीएम न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *