सारंगढ़-बिलाईगढ़, 12 नवंबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशन में जांच दल द्वारा सारंगढ़ मंडी क्षेत्र में व्यापारी दिलीप कुमार साहू भौरादादर के दुकान में भंडारित मात्रा 153 बोरी 61.20 क्विंटल अवैध धान होने के कारण मंडी अधिनियम के तहत जप्ति प्रकरण बनाया गया। इस जाँच टीम में मंडी सचिव राजेन्द्र कुमार ध्रुव, उप निरीक्षक प्रीति तिर्की,अंजू दिनकर, धवेंद्र कुमार साहू एवं जगदीश बरेठ शामिल थे।
