रायगढ़ । आज दिनांक 05.10.2023 को चक्रधरनगर पुलिस ने ग्राम गोवर्धनपुर नाला के पास शराब रेड कार्रवाई कर 25 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार *आरोपी राजु भगत पिता पुनीराम भगत उम्र 20 वर्ष ग्राम गोवर्धनपुर का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को आज सुबह मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम गोवर्धनपुर नाला के पास एक व्यक्ति व्यापक पैमाने पर महुआ शराब अवैध बिक्री करने के उदेश्य से लेकर खडा है । मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा थाने के स्टाफ को छापेमारी के लिये रवाना किया गया, छापेमारी में आरोपी राजु भगत निवासी गोवर्धनपुर के कब्जे से दो 10-10 लीटर प्लास्टिक जरकीन में भरा करीब 20 लीटर एवं एक लाल 05 लीटर प्लास्टिक जरकीन में भरा करीब 05 लीटर *कुल 25 लीटर महुआ शराब कीमती 2,500/- रूपये* का बरामद हुआ जिसकी जप्ती कर आरोपी को मय शराब थाने लाया गया । थाना चक्रधरनगर में आरोपी राजू भगत पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के साथ प्रधान आरक्षक रवि किशोर साय, आरक्षक चन्द्र कुमार बंजारे, अभय यादव शामिल थे ।
great article