• Thu. Oct 30th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

पटाखे जलाते समय रखें सावधानियां 

Bychattisgarhmint.com

Oct 19, 2025

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 19 अक्टूबर 2025/सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला ने सावधानी बरतने के लिए अपील करते हुए कहा कि दीपावली त्यौहार में बच्चे जवान सभी पटाखे जलाने के शौकीन होते है। कई बार बड़ी अनहोनी  घटनाएं, आगजनी, दुर्घटनाएं भी हो जाती है। पटाखे जलाते समय ये सावधानियां बरतना चाहिए। पटाखे हमेशा खुली जगह में ही जलाए।     पटाखे जलाते समय एक बाल्टी पानी जरूर रखे। पटाखे जलाते समय बच्चे, बुजुर्गों का ख्याल रखें। पटाखे जलाते समय सूती के कपड़े पहने जो ढीले भी हो। पटाखे जलाते समय जूता, चप्पल जरूर पहने। किसी भीड़ भाड़ वाले जगह पर पटाखे न जलाए। तेज आवाज वाले पटाखे से बचे। किसी इंसान या जानवर के ऊपर पटाखे न फोड़े। किसी राहगीर या बाइक सवार के ऊपर पटाखे न फेंके। रॉकेट की पटाखे बच्चे से न जलवाए। रॉकेट की पटाखे जताते समय उसे ऊपर तरफ ही रखे। रॉकेट की पटाखे किसी कांच की बोतल में रख कर न जलाए। पटाखे जलते समय दुपट्टे या पल्लू को ध्यान दे। एक बार में एक ही व्यक्ति पटाखे जलाए (एक ही जगह में अनेकों एक साथ जलाए तो दुर्घटनाएं हो सकती है)। आग या किसी ज्वलनशील पदार्थ के पास पटाखे न जलाए। पटाखे की धुएं से स्वास की समस्या आ सकती है। बहुत से जानवर पटाखे की आवाज से डरते हैं, बिदक जाने से राहगीरों, बाइक सवार को दिक्कतें हो सकती है। सावधानी बरते, पटाखे जलाते समय कोई जल जाए तो कोलगेट जैसे चीज घाव में न लगाए बल्कि साफ पानी डाले। पटाखे जलाते समय आंख में लग जाए तो पानी से धोए रगड़े नहीं। एक बार जलाने से पटाखे जा फूटे तो तुरंत ही उसके पास न जाए, न ही उसे छुए। सावधानी की पालन करने से बहुत से दुर्घटनाएं होती ही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *