सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 सितम्बर 2025/भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को सारंगढ़ जिला मुख्यालय में सुबह 7 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पखवाड़ा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक संचालित होगा। इसी प्रकार जनसंपर्क विभाग द्वारा आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा तथा विकसित भारत: मोदी जी की संकल्पना पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी और नगरीय निकायों में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 का आवास दिवस का आयोजन किया जाएगा।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को होंगे विविध कार्यक्रम
