• Wed. Jul 2nd, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

अवैध रूप से किए गए विद्युत करेंट से जंगली हाथी की हुई मृत्यु, आरोपियों को जिला जेल किया गया दाखिल  

Bychattisgarhmint.com

Dec 21, 2023

रायगढ़, 21 दिसम्बर2023/ धरमजयगढ़ वनमंडल के बोरो परिक्षेत्र अंतर्गत खम्हार दक्षिण परिसर के जुनापारा बुढ़ाबगीचा नामक स्थान में 01 नग नर हाथी की मृत्यु की 20 दिसम्बर 2023 को सूचना मिलने पर तत्काल अधिकारी/कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जहंा पर मृत हाथी को पैरा से ढककर छिपाया गया था, जिसे जांच किया गया, जांच के दौरान हाथी के सुढ़ में विद्युत करेंट से जलने का निशान पाया गया, घटना स्थल पर ही खुंटा लगाने का गड्ढा पाया गया, जिसमें विद्युत करेंट प्रवाहित किया गया था। पूछताछ के लिये केवल वल्द शोधराम राठिया उम्र 63 साकिन कुडेकेला (जुनाबस्ती) हाल मुकाम खम्हार (जुनापारा) थाना, धरमजगयगढ़ एवं मोहपाल वल्द साधराम जाति राठिया उम्र 28 साकिन खम्हार थाना, धरमजगयगढ़ जिला रायगढ़ (छ.ग) को अभिरक्षा में लिया गया और पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि अवैध रुप से जी.आई.तार फैलाकर विद्युत प्रवाहित किया गया था, जिसमें जंगली हाथी चपेट में आ गया एवं उसकी मृत्यु हो गई। आरोपियों के विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया एवं  अपराधियों को माननीय न्यायिक दण्डाधिकारी न्यायालय घरघोड़ा, जिला रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया एवं जिला जेल रायगढ़ दाखिला कराया गया। उक्त आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध जारी कर प्रकरण विवेचना में लिया गया हैं। प्रकरण की जांच कार्यवाही जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *