सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 मई 2025/सुशासन तिहार के तृतीय चरण में 19 मई को सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत रेड़ा और बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेलटिकरी में समाधान शिविर होगा। समाधान शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। समाधान शिविर में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। समाधान शिविर में विकासखंड, अनुभाग एवं जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
रेड़ा के शिविर में आने वाले गांव
इस शिविर में ग्राम पंचायत रेड़ा, जिल्दी, हरदी, कोतरी, उधरा, पचपेड़ी, बासीनबहरा, अमेठी, मुड़ियाडीह, सुवाताल, ख़ुडुभांठा, चवरपुर, भंवरपुर, रापांगुला, दुर्गापाली, गोडीहारी और उनके आश्रित गांव के साथ जिले का नागरिक आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
बेलटिकरी के शिविर में आने वाले गांव
इसमें ग्राम पंचायत बेलटिकरी, धाराशिव, डोकरीडीह, डुरुमगढ़, चुरेला, गोविंदवन, छपोरा, बिशनपुर दुमुहानी, गोरबा, बेल्हा, पचरी, परसाडीह, नगरदा, कैथा, मिरचिद, मुड़पार (द), सोनियाडीह और उनके आश्रित गांव के साथ जिले का नागरिक आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
Pokerace99
Linetogel
Luxury333
Pokerace99
Danatoto
Danatoto
Pasarantogel
Ziatogel
Koitoto
medyumlar
ontario online casinos
crypto trading automation tools
AI crypto trading course