• Sat. Jan 17th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

फ्रेंड्स कॉलोनी चोरी में पुलिस को 48 घंटे के भीतर मिली बड़ी सफलता

Bychattisgarhmint.com

Dec 31, 2025

● घर से चोरी तिजोरी बंद हालत में मिली, 27 तोला ज्वैलरी, कैश रिकवर

रायगढ़, 31 दिसंबर। फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई चोरी की घटना में पुलिस को 48 घंटे के भीतर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में आज सुबह पुलिस की विशेष टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सघन सर्च अभियान चलाया गया। सर्च के दौरान न्यू अग्रोहा धाम भवन के पीछे झाड़ियों में चोरी गई तिजोरी बंद हालत में बरामद की गई। इसके बाद प्रार्थी श्री आलोक अग्रवाल एवं उनके घरवालों की उपस्थिति में तिजोरी खुलवाकर विधि अनुसार पंचनामा कार्यवाही की गई, जिसमें तिजोरी में रखें शत-प्रतिशत सोने-चांदी के जेवरात एवं नगद राशि बरामद हुई है। घटना के संबंध में दिनांक 29 दिसंबर 2025 को थाना कोतरारोड में श्री गौरव अग्रवाल (आलोक अग्रवाल के बड़े भाई) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उनके भाई आलोक अग्रवाल, निवासी क्वार्टर 19 नंबर फ्रेंड्स कॉलोनी में रहते हैं, आलोक अग्रवाल निजी कार्य से दिनांक 27.12.2025 को रायपुर गए थे। 29 दिसंबर को दोपहर उनके घर की बाई (महिला) ने घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद होने और संदिग्ध स्थिति की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि बेडरूम की ग्रिल टूटी हुई थी, ताले टूटे थे और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, जिससे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया जाना प्रतीत हुआ। कोतरारोड थाना में *अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 505/2028, धारा 331(4) भारतीय न्याय संहिता* के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। घर स्वामी आलोक अग्रवाल द्वारा उनके घर से तिजोरी और अलमारी में रखें करीब 54 तोला सोना चांदी के आभूषण और कैश 2 लाख की चोरी होना बताया गया है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा, डीएसपी श्री सुशांतो बनर्जी, थाना प्रभारी कोतरारोड श्री मोहन भारद्वाज, साइबर सेल, फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर आज सुबह चलाए गए सर्चिंग दौरान चोरी तिजोरी की बरामदगी में पुलिस को सफलता मिली है। बरामद तिजोरी से 27 तोला सोने के जेवरात लगभग 25 लाख रुपये एवं 64,000 रुपये नगद, कुल करीब 25.64 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है। पुलिस टीम चोरी गए अन्य सामानों की बरामदगी और आरोपियों की पतासाजी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं तथा संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। चोरी माल के पतासाजी, बरामदगी में थाना कोतरारोड प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक बाबूलाल पटेल, करुणेश राय, आरक्षक टिकेश्वर यादव, राजेश खांडे, चंद्रेश पांडे, चूड़ामणि गुप्ता और साइबर सेल के संपूर्ण स्टाफ की अहम भूमिका रही है। चोरी तिजोरी की रिकवरी पर प्रार्थी पक्ष ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

One thought on “फ्रेंड्स कॉलोनी चोरी में पुलिस को 48 घंटे के भीतर मिली बड़ी सफलता”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *